Forgot password?    Sign UP
ICC ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की

ICC ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की


Advertisement :

2020-11-21 : हाल ही में, हुई ICC बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम आयु की नीति शुरू की है। इसका मतलब क्रिकेटर को विश्व स्तर पर खेल खेलने के लिए कम से कम 15 साल का होना चाहिए। यह आयु संबंधी सीमा सभी तरह की क्रिकेट पर लागू होगा जिसमें आईसीसी के टूर्नामेंट्स, द्विपक्षीय क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट शामिल है।

पाठकों को बता दें इससे पहले, किसी भी क्रिकेटर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी रूप में खेलने की उम्र पर कोई रोक नहीं थी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के “हसन रजा” ने 14 साल और 227 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला था। वह सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं “सचिन तेंदुलकर” भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं। उन्होंने 16 साल और 205 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।

Provide Comments :


Advertisement :