Forgot password?    Sign UP
World Children’s Day : 20 नवम्बर

World Children’s Day : 20 नवम्बर


Advertisement :

2020-11-20 : हाल ही में, 20 नवम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व बाल दिवस (World Children’s Day या Universal Children’s Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1954 में 20 नवंबर को ‘यूनिवर्सल चिल्डेंन्स डे’ के तौर पर मनाये जाने की शुरूआत की गयी थी। विश्व बाल दिवस को बाल हित के लिए अंतरराष्ट्रीय समग्रता स्थापित करने, पूरे विश्व के बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को हितों में सुधार के उद्देश्यों से मनाया जाता है।

पाठक ध्यान दे की 20 नवंबर एक महत्वपूर्ण तारीख है क्योंकि इसी दिन 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों को अपनाने की घोषणा की थी। यह 1989 की वह तारीख भी है जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों पर कन्वेंशन को अपनाया था।

Provide Comments :


Advertisement :