Forgot password?    Sign UP
International Peace Prize 2020 : बांग्लादेश के सादत रहमान ने जीता

International Peace Prize 2020 : बांग्लादेश के सादत रहमान ने जीता


Advertisement :

2020-11-16 : हाल ही में, बांग्लादेश के 17 वर्षीय किशोर सादत रहमान को उसके देश में ‘साइबर बुलिंग’ (ऑनलाइन माध्यमों से तंग करना) के खिलाफ लड़ाई के लिए अंतराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार (International Peace Prize 2020) से सम्मानित किया गया।

बता दे की रहमान ने एक मोबाइल फोन ऐप तैयार किया है, जिसमें ऑनलाइन बुलिंग और इसकी शिकायत करने के बारे में जानकारी दी गई है। उसने ‘साइबर बुलिंग’ से तंग आकर आत्महत्या करने वाली 15 वर्षीय किशोरी की कहानी सुनने के बाद यह ऐप तैयार किया था। रहमान ने कहा कि जब तक वह इस समस्या को जड़ से नहीं उखाड़ देता तब तक उसकी लड़ाई खत्म नहीं होगी।

International Peace Prize के बारें में :-



# नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम स्थित बच्चों के अधिकार के लिए काम करने वाले संगठन KidsRights द्वारा वर्ष 2005 से प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार दिया जाता है।

# यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सालाना उस बच्चे को दिया जाता है, जिसने बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने और कमजोर बच्चों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास किया हो।

Provide Comments :


Advertisement :