Forgot password?    Sign UP
Ezhuthachan Puraskaram 2020 : मलयालम लेखक पॉल ज़ाचेरिया को मिला

Ezhuthachan Puraskaram 2020 : मलयालम लेखक पॉल ज़ाचेरिया को मिला


Advertisement :

2020-11-03 : हाल ही में, प्रसिद्ध मलयालम लेखक पॉल ज़ाचेरिया (Paul Zacharia) को केरल सरकार के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान एज़ुथचन पुरस्कार 2020 (Ezhuthachan Puraskaram 2020) के लिए चुना गया है। बता दे की ज़ाचेरिया को मलयालम साहित्य में पिछले पांच दशकों के दौरान दिए उनके योगदान के लिए चुना गया है।

ध्यान दे की सलाम अमेरिका, ओरीदथ, अरकरीयम, भास्कर पटलारम एन्ट जीविथवुम उनकी विभिन्न साहित्यिक रचनाओं में से हैं। जकारिया ने 1979 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार और 2004 में केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता।

Ezhuthachan Puraskaram के बारें में :-



# यह पुरस्कार, मलयालम भाषा के पिता, एज़ुथचन के नाम पर रखा गया है, जो 5.00 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान करता है।

# लेखक ने इस वर्ष 28 वां एज़ुथचन पुरस्कार जीता।

Provide Comments :


Advertisement :