Forgot password?    Sign UP
तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री ‘मेसुत यिलमाज़’ का निधन

तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री ‘मेसुत यिलमाज़’ का निधन


Advertisement :

2020-11-02 : हाल ही में, तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री ‘मेसुत यिलमाज़ (Mesut Yilmaz)’ का निधन हुआ है। उनकी उम्र 72 वर्ष थी। पाठकों को बता दे की यिलमाज ने 1991 से 2002 तक मध्य-दक्षिणपंथी मदरलैंड पार्टी या एएनएपी (ANAP) का नेतृत्व किया। वह 1990 के दशक में तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गये। हालांकि, उनका दो कार्यकाल महज कुछ महीनों का ही रहा था।

पाठक यह भी ध्यान दे की यिलमाज तुर्की के पहले प्रधानमंत्री थे, जिनके खिलाफ पद के दुरुपयोग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और अदालत ने उन्हें अपराध के लिए जवाबदेह ठहराया था। हालांकि, आम माफी विधयेक के बाद उनकी सजा की घोषणा नहीं की गई।

Provide Comments :


Advertisement :