Forgot password?    Sign UP
ITBP का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया

ITBP का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया


Advertisement :

2020-10-27 : हाल ही में, 24 अक्टूबर 2020 को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया है। पाठकों को बता दे की ITBP को वर्ष 1962 के चीनी आक्रमण के बाद तैयार किया गया था और इसमें मैदान में 60 बटालियन के साथ लगभग 90,000 जवान हैं। यह भी ध्यान दे की ITBP केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के पांच शाखाओं में से एक है। यह उत्तरी सीमाओं पर निगरानी रखता है और सीमा उल्लंघन को रोकता है। यह अवैध आव्रजन, सीमा पार से तस्करी की जाँच करता है, और शांति बनाए रखता है।

स्थापना दिवस के अवसर पर, ITBP के महानिदेशक एसएस देसवाल ने कहा कि ITBP को सीमाओं पर नवीनतम हथियार, वी-सैट सिस्टम मिला है। भारत-चीन सीमा सड़कों के लिए चरण -2 का एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया है। और ITBP ने विवरणों को अंतिम रूप देने के बाद भारत-चीन सीमा सड़कों के चरण दो का एक प्रस्ताव भेजा है। अरुणाचल प्रदेश में कई फुट ट्रैक बनाने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के तहत उच्च स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति को एक प्रस्ताव भेजा गया है। आईटीबीपी के डीजी ने कहा कि ये ट्रैक शुरू किए जाएंगे।

Provide Comments :


Advertisement :