Forgot password?    Sign UP
केरल बना पूरी तरह से डिजिटल हाई-टेक क्लासरूम वाला भारत का प्रथम राज्य

केरल बना पूरी तरह से डिजिटल हाई-टेक क्लासरूम वाला भारत का प्रथम राज्य


Advertisement :

2020-10-13 : हाल ही में, केरल पूरी तरह से डिजिटल हाई-टेक क्लासरूम वाला भारत का पहला राज्य बना है। पढ़ाई के मामले में सबसे आगे रहने वाले राज्य केरल ने अब सभी सरकारी स्कूलों को भी पूरी तरह डिजिटल बनाने का ऐलान कर दिया है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार ने 595 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

केरल सरकार ने इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत 21 जनवरी 2018 में की थी। इसके तहत राज्य के 16,027 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम के लिए 3.74 लाख डिजिटल उपकरण दिए गए। पहले चरण के दौरान राज्य के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 45 हजार हाईटेक क्लासरूम तैयार करवाए गए। इसके साथ ही कक्षा एक से सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 11,275 प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में हाई टेक लैब तैयार करवाए गए।

Provide Comments :


Advertisement :