Forgot password?    Sign UP
गोवा बना ग्रामीण क्षेत्रों में 100% नल जल मुहैया कराने वाला भारत का पहला राज्य

गोवा बना ग्रामीण क्षेत्रों में 100% नल जल मुहैया कराने वाला भारत का पहला राज्य


Advertisement :

2020-10-12 : हाल ही में, गोवा अपने ग्रामीण क्षेत्रों में 100% घरों को नल जल कनेक्शन मुहैया कराने वाला भारत का पहला राज्य बना है। पाठकों को बता दे की अब तक जल जीवन मिशन के तहत 2.30 लाख ग्रामीण घरों को पाइप से जलापूर्ति की सुविधा मिल गई है। सरकार के जल जीवन मिशन का लक्ष्य साल 2024 तक सभी गांवों को पाइप से पानी मुहैया कराना है।

जल जीवन मिशन के बारें में :-



# जल जीवन मिशन मिशन का लक्ष्य ग्रामीण समुदायों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना और रहन-सहन की कठिनाइयां दूर करना है।

# केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन या हर घर जल योजना की घोषणा 2020-21 के बजट में किया था।

# इसका उदेश्य देश के सभी घरों में पाइपलाइन से साफ पानी पहुंचाना है।

# यह लक्ष्य् पूरा करने के लिए 2024 तक का समय तय किया गया है।

# सरकार इस योजना पर 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Provide Comments :


Advertisement :