Forgot password?    Sign UP
बिशर अल-खसावने बने जोर्डन के नए प्रधानमंत्री

बिशर अल-खसावने बने जोर्डन के नए प्रधानमंत्री


Advertisement :

2020-10-09 : हाल ही में, जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने शाही महल के सलाहकार बिशर अल-खसावनेह (Bishr al-Khasawneh) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की उनकी नियुक्ति उमर रजाज के स्थान पर हुई है। जिन्होंने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

बिश्र अल-खसावने (Bishr al-Khasawneh) के बारे में :-



# अल-खसावने ने द रॉयल हैशमाइट कोर्ट में संचार और समन्वय के लिए किंग के सलाहकार के रूप में कार्य किया।

# इसके अलावा उन्होंने कानूनी मामलों के मंत्री (2017- 2018) के रूप में कार्य किया।

# और वह मिस्र, फ्रांस, केन्या, इथियोपिया, अफ्रीकी संघ, लीग ऑफ अरब स्टेट्स और यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) में जॉर्डन के राजदूत भी रह चुके है।

Provide Comments :


Advertisement :