Forgot password?    Sign UP
Dinesh Kumar Khara : भारतीय स्टेट बैंक के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए

Dinesh Kumar Khara : भारतीय स्टेट बैंक के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए


Advertisement :

2020-10-07 : हाल ही में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) को भारत के सबसे बड़े बैंक का चैयरमैन नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की खारा ने "रजनीश कुमार" की जगह ली। केंद्र सरकार ने दिनेश कुमार खारा को तीन साल के लिए एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया। परंपरा के अनुसार एसबीआई के चेयरमैन (SBI Chairman Email Address) की नियुक्ति बैंक में सेवारत प्रबंध निदेशकों के समूह से की जाती है। दिलचस्प बात यह है कि खारा 2017 में भी चेयरमैन पद के दावेदारों में शामिल थे।

दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) के बारें में :-



# खारा दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पढ़े हैं।

# अब तक एसबीआई के वैश्विक बैंकिंग प्रभाग के प्रमुख थे।

# उनके पास बोर्ड स्तर का पद है।

# इसके अलावा वे एसबीआई की गैर-बैंकिंग सहायक कंपनियों के कारोबार का निरीक्षण भी करते थे।

# खारा 1984 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में एसबीआई में शामिल हुए थे और उन्होंने अप्रैल 2017 में एसबीआई के पांच सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के एसबीआई में विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Provide Comments :


Advertisement :