Forgot password?    Sign UP
Shaurya Missile : भारत ने सफल परीक्षण किया

Shaurya Missile : भारत ने सफल परीक्षण किया


Advertisement :

2020-10-04 : हाल ही में, भारत ने 03 अक्टूबर 2020 को शौर्य मिसाइल (Shaurya Missile) के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया। ध्यान दे की यह मिसाइल सतह से सहत पर मार करने वाली परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल है। इस मिसाइल का परीक्षण तटीय ओडिशा के बालासोर में किया गया है।

Shaurya Missile के बारें में :-



# यह संचालित करने में हल्की और आसान होगी।

# यह मिसाइल पनडुब्बीं (Indian Terrain) से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का जमीनी रूप है।

# यह मिसाइल 40 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचने से पहले आवाज की छह गुना रफ्तार से चलती है।

# शौर्य मिसाइल के इस नए संस्करण के जरिए 800 किमी दूर स्थित लक्ष्य पर भी निशाना लगाया जा सकता है।

# मिसाइल की रफ्तार इतनी तेज है कि सीमा पर बैठे दुश्मन के रडार को इसे डिटेक्ट ट्रैक करने और इंटरसेप्ट करने के लिए 400 सेकेंड से भी कम का वक्त मिलेगा।

# उड़ान भरने पर लगभग 50 किमी की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद यह मिसाइल हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल की तरह उड़ने लगती है।

Provide Comments :


Advertisement :