Forgot password?    Sign UP
मेघालय में भारत के सबसे बड़े Piggery Mission का शुभारंभ हुआ

मेघालय में भारत के सबसे बड़े Piggery Mission का शुभारंभ हुआ


Advertisement :

2020-09-12 : हाल ही में, मेघालय में भारत के सबसे बड़े Piggery Mission (सूअर पालन परियोजना) का शुभारंभ हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार देश की सबसे बड़ी पिगरी परियोजना (Pig Farm) का शुभारंभ किया। इस परियोजना से ना केवल 20,000 उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे किसानों की भी आय बढ़ेगी।

नेशनल कोऑपरेटिव डेवलेपमेंट कार्पोरेशन के वित्तीय सहयोग से मेघालय राज्य पिगरी मिशन को उम्मीद है कि इससे राज्य (Pig Farm In Meghalaya) का आयात बोझ करीब 150 करोड़ रुपये कम होगा। इस परियोजना में आत्मनिर्भर भारत शामिल है क्योंकि यह न केवल मेघालय में सूअर-मांस (Suar Ka Meat) के आयात का विकल्प बनेगा, बल्कि स्वच्छ सूअर-मांस (Suar) उत्पादों का निर्यात भी करेगा।

Provide Comments :


Advertisement :