Forgot password?    Sign UP
परेश रावल बने ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ (NSD) के नए चेयरमैन

परेश रावल बने ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ (NSD) के नए चेयरमैन


Advertisement :

2020-09-10 : हाल ही में, अभिनेता परेश रावल को ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ (NSD) के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि NSD के अध्यक्ष का यह पद 2017 से खाली था। पद्मश्री से सम्मानित परेश रावल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ कई अन्य अवार्ड भी जीत चुके हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं।

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (What Is NSD) के बारें में :-



# नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा संगीत नाटक अकादमी की एक ईकाई है।

# इसकी स्थापना वर्ष 1959 में हुई थी।

#1975 में शिक्षा एवं सांस्कृतिक मंत्रालय के अधीन इसे स्वायत्तशासी संस्था घोषित किया गया था।

# डॉ. केवी राजमन्नार इसके पहले चेयरमैन थे, जिनका कार्यकाल 1959 से 1961 तक रहा था।

# वेटरन एक्टर अनुपम खेर 2001 से 2004 तक इसे अध्यक्ष रह चुके हैं।

# नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD Admission) में ड्रामाटिक्स की पढ़ाई होती है।

Provide Comments :


Advertisement :