Forgot password?    Sign UP
टेलिकॉम कम्पनी वोडाफोन आइडिया ने अपना नाम बदलकर किया “Vi”

टेलिकॉम कम्पनी वोडाफोन आइडिया ने अपना नाम बदलकर किया “Vi”


Advertisement :

2020-09-07 : हाल ही में, वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम “Vi” का एलान कर दिया है। पाठकों को बता दें की Vodafone Idea को अब vi के नाम से जाना जाएगा। ध्यान दे की वी आई (Vodafone Idea Logo) का पूरा नाम वोडाफोन इंडिया लिमिटेड है। वर्ष 2018 के अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय (Vodafone Idea Merger) हुआ था लेकिन अब अभी तक दोनों कंपनियों को उनके नाम से ही चलाया जा रहा था।

कंपनी ने नाम बदलने का फैसला ऐसे समय पर लिया है जब जून 2020 के अंत में विलय के समय वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहक बेस को 408 मिलियन से 280 मिलियन (Vodafone Idea Share) पर गिरते हुए देखा है। इसमें वोडाफोन ने प्रीमियम शहरी ब्रांड पर ध्यान दिया, जबकि आइडिया ग्रामीण प्रमुख ब्रांड रहा। विलय के बाद, दोनो ब्रांडों की शहरी-ग्रामीण ग्राहक बेस में गिरावट आई है।

Provide Comments :


Advertisement :