Forgot password?    Sign UP
मुस्तफा अदीब बने लेबनान के नए प्रधानमंत्री

मुस्तफा अदीब बने लेबनान के नए प्रधानमंत्री


Advertisement :

2020-09-01 : हाल ही में, जर्मनी में लेबनान के राजदूत ‘मुस्तफा अदीब’ को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है। अदीब को 128 संसदीय वोटों में से 90 वोट हासिल हुए हैं। पाठकों को बता दे की लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले दिनों हुए बम धमाकों के बाद प्रधानमंत्री हसन दियाब को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

इस वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए दियाब पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद 11 अगस्त को कैबिनेट के इस्तीफे की घोषणा की। राष्ट्रपति मिशेल आउन ने नई कैबिनेट के गठन तक दियाब की सरकार को एक कार्यवाहक के रूप में काम करते रहने के लिए कहा था। बंदरगाह पर असुरक्षित रूप से संग्रहित 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट के कारण हुए विस्फोटों में 190 लोगों को जान गंवानी पड़ी जबकि 6,500 से अधिक घायल हुए।

Provide Comments :


Advertisement :