Forgot password?    Sign UP
Marieke Lucas ने जीता वर्ष 2020 का अन्तराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

Marieke Lucas ने जीता वर्ष 2020 का अन्तराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार


Advertisement :

2020-08-28 : हाल ही में, नीदरलैंड की 29 वर्षीय लेखिका मारिके लुकास रिजनेवेल्ड (Marieke Lucas) ने अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize 2020) जीता है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ मारिके यह पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखक बन गई हैं। रिजनेवेल्ड की किताब ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ को पुरस्कार के लिए विजेता घोषित किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार (International Booker Prize) के बारें में :-



# इस साल अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए 30 भाषाओं से अनुवाद की गई 124 किताबें दौड़ में थीं।

# यह पुरस्कार हर साल किसी भी भाषा के काल्पनिक कथा उपन्यास को दिया जाता है, जिसका अनुवाद अंग्रेजी में हुआ है।

# इसके अलावा उसका प्रकाशन ब्रिटेन अथवा आयरलैंड में हुआ हो।

Provide Comments :


Advertisement :