Forgot password?    Sign UP
Liberty Savings Account : एक्सिस बैंक ने युवाओं के लिए शुरू किया

Liberty Savings Account : एक्सिस बैंक ने युवाओं के लिए शुरू किया


Advertisement :

2020-08-27 : हाल ही में, युवाओं के लिए एक्सिस बैंक Liberty Savings Account नाम से एक नया अकाउंट लॉन्च किया है। पाठकों को बता दे की इसमें खासतौर पर मिलेनियल कस्टमर को बेनिफिट दिए गए है। यह कस्टमर को हर महीने 25,000 रुपय का मिनिमम बैलेंस बनाए रखने या अपनी जरूरतों के मुताबिक हर महीने 25000 रुपये लिबर्टी डेबिट कार्ड या सेविंग्स अकाउंट से (नेटबैंकिंग, Axis Mobile या UPI के जरिए) खर्च करने का ऑप्शन है। और इसके साथ इसमें सालाना 20 हजार रुपये का हॉस्पिटल कैश इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।

Liberty Savings Account के बारें में :-



# ये प्रोडक्ट 35 वर्ष से कम आयु के सैलरी क्लॉस प्रोफेशनल के उद्देश्य से बनाया गया है।

# एक सर्वे के मुताबिक इस वर्ग के ग्राहक अपने लाइफस्टाइल को अपग्रेड करने के लिए खाना, मनोरंजन, खरीदारी और ट्रैवल पर ज्यादा खर्च करते हैं।

# यह विक्रेता के ट्रांजैक्शन का 50 फीसदी हिस्सा होता है। इसलिए लिबर्टी डेबिट कार्ड इस तरीके से तैयार किया गया है कि ग्राहकों को ज्यादा फायदे मिलें।

# लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट में कस्टमर को हर वीकेंड पर खाने, मनोरंजन, खरीदारी और ट्रैवल पर किए गए खर्चों पर 5 फीसदी कैशबैक का फायदा उठा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :