Forgot password?    Sign UP
जेम्स एंडरसन बने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन बने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज


Advertisement :

2020-08-26 : हाल ही में, इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गये है। पाठकों को बता दे की अपना 156वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन सर्वाधिक विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) हैं, लेकिन ये तीनों स्पिनर है।

यह भी ध्यान दे की एंडरसन ने मुरलीधरन से छह गेंद ज्यादा लीं, उनके 600 विकेट पहले ही हो जाते अगर तीसरे और चौथे दिन पाकिस्तान (ENG vs PAK) के चार बल्लेबाजों के कैच नहीं छूटे होते। ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ जेम्स एंडरसन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। वे साल 2018 में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले कोई पहले गेंदबाज़ बने थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज़ ग्लेन मेग्रा का 563 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Provide Comments :


Advertisement :