Forgot password?    Sign UP
Baichung Bhutia Stadium : पूर्व कप्तान के नाम पर होगा सिक्कम में फुटबॉल स्टेडियम

Baichung Bhutia Stadium : पूर्व कप्तान के नाम पर होगा सिक्कम में फुटबॉल स्टेडियम


Advertisement :

2020-08-25 : हाल ही में, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के नाम पर सिक्किम के नामची में एक फुटबॉल स्टेडियम (Baichung Bhutia Stadium) का नाम रखने का फैसला हुआ है। पाठकों को बता दे की यह स्टेडियम भूटिया के जन्मस्थल दक्षिणी सिक्किम के तिन्कीतम जिले से 25 किलोमीटर दूर (Football Coaching Near Me) है।

बाइचुंग भूटिया (Baichung Bhutia) के बारें में :-



# वर्ष 1995 में भारतीय सीनियर फुटबाल टीम में पदार्पण करने वाले भूटिया ने 2011 में फुटबाल से संन्यास ले लिया था।

# वह भारत के लिए 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले फुटबालर हैं।

# उन्हें वर्ष 1998 में अर्जुन अवॉर्ड और 2008 में पद्मश्री पुरस्कार मिल चुका है।

# इस स्टेडियम में 15000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

# इसे 14 महीने में पूरा किए जाने की संभावना है।

Provide Comments :


Advertisement :