Forgot password?    Sign UP
Rakesh Asthana बने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नए महानिदेशक

Rakesh Asthana बने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नए महानिदेशक


Advertisement :

2020-08-18 : हाल ही में, IPS ऑफिसर, राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की वह एसएस देशवाल (SS Deshwal) का स्थान लेंगे। अब राकेश अस्थाना के आने से बीएसएफ को पूर्णकालिक महानिदेशक मिल गया है।

राकेश अस्थाना अभी तक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन एंड सिक्योरिटी (बीसीएएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के प्रमुख के पद पर तैनात थे। वे बीएसएफ के साथ-साथ एनसीबी का पदभार भी संभालते रहेंगे।

अन्य नियुक्तियां इस प्रकार है...



# आंध्र-प्रदेश कैडर के आईपीएस ऑफिसर (1986 बैच) वी एस के कामुदी को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। वे अभी तक बीपीआरडी यानि ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डीजी के पद पर तैनात थे।

# इसके अलावा यूपी कैडर के आईपीएस, जावीद अख्तर (1986 बैच) को दिल्ली के फायर सर्विस, सिविल डिफेंस एंड होम गार्ड का महानिदेशक बनाया गया है। वे फिलहाल सीआरपीएफ में स्पेशल डीजी के पद पर तैनात थे।

BSF Full Form - Border Security Force

Provide Comments :


Advertisement :