Forgot password?    Sign UP
एचडीएफसी बैंक ने भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के लिए Shaurya Kisan Gold Credit Card लॉन्च किया

एचडीएफसी बैंक ने भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के लिए Shaurya Kisan Gold Credit Card लॉन्च किया


Advertisement :

2020-08-17 : हाल ही में, प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के लिए ‘शॉर्य किसान गोल्ड क्रेडिट कार्ड’ (Shaurya Kisan Gold Credit Card) लॉन्च किया है. पाठकों को बता दे की ये कार्ड तीनों सेनाओं के जवानों के अलावा बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीपीबीपी एवं अन्य अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को भी मिल सकेगा।

Shaurya Kisan Gold Credit Card (SKGCC) के बारें में :-



# KGC कार्ड सरकार के किसान क्रेडिट कार्ड के जुड़े दिशा-निर्देशों पर आधारित है।

# SKGCC पर 2 लाख रुपये की जगह 10 लाख रुपये का लाइफ कवर मिलेगा।

# इसके अलावा इस कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए जवालों को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने की जरूरत नहीं होगी।

# सशस्त्र बल के जवान के पास यदि 2 एकड़ जमीन है, तो भी उन्हें एचडीएफसी बैंक का शौर्य किसान गोल्ड कार्ड मिल जाएगा।

# बैंक के मुताबिक कार्ड बनवाने के लिए जवान को नौकरी में रहना जरूरी है।

# एक बार कार्ड बन जाने के बाद जब जवान रिटायर होगा तब भी उसका शौर्य कार्ड बना रहेगा और इसकी सुविधाएं मिलती रहेंगी।

Provide Comments :


Advertisement :