Forgot password?    Sign UP
चंबल एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर Shri Atal Bihari Vajpayee Chambal Progressway किया गया

चंबल एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर Shri Atal Bihari Vajpayee Chambal Progressway किया गया


Advertisement :

2020-08-17 : हाल ही में, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह घोषणा की, की चंबल एक्सप्रेस-वे अब श्री अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस-वे (Shri Atal Bihari Vajpayee Chambal Progressway) नाम से जाना जाएगा।

चंबल एक्सप्रेस-वे (Chambal Expressway) के बारें में :-



# प्रस्तावित चंबल एक्सप्रेस-वे चंबल नदी के किनारे-किनारे राजस्थान के ऐतिहासिक शहर कोटा और उत्तर प्रदेश के इटावा को आपस में जोड़ेगा।

# इस एक्सप्रेस-वे की अनुमानित लंबाई 404 किलोमीटर रहेगी, जिसमें 309 किलोमीटर हिस्सा मध्य प्रदेश में, 78 किमी राजस्थान में और 17 किमी उत्तर प्रदेश होगा।

# इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 7,532 करोड़ रुपये रहेगी।

अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में :-



# अटल बिहारी वाजपेयी (Atal bihari vajpayee poems) का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था।

# वाजपेयी की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा ग्वालियर के ही विक्टोरिया कॉलेज और कानपुर के डीएवी कॉलेज में हुई थी।

# अटल बिहारी वाजपेयी (Atal bihari vajpayee quotes) 3 बार भारत के प्रधानमंत्री भी रहे थे।

# अटल बिहारी वाजपेयी कुल 10 बार लोकसभा के सांसद रहे। वहीं वे दो बार वर्ष 1962 और वर्ष 1986 में राज्यसभा के सांसद भी रहें।

# 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन (Atal bihari vajpayee death date) हुआ था।

Provide Comments :


Advertisement :