Forgot password?    Sign UP
विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया गया

विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया गया


Advertisement :

2020-08-13 : हर वर्ष 13 अगस्त को विश्व अंग दान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अंग दान (Organ donation) को लेकर लोगों को जागरूक करना है। दरअसल अंगदान एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक इंसान अपने स्वस्थ अंगों और टिशूज को दान देता है और भविष्य में इन अंगों को किसी दूसरे जरूरतमंद शख्स में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है।



Organ donation के बारें में :-



# अंगदान वैसे 2 तरह के होते हैं, एक होता है अंगदान और दूसरा होता है टिशू का दान।

# अंगदान के तहत आता है किडनी, लंग्स, लिवर, हार्ट, इंटेस्टाइन, पैनक्रियाज आदि तमाम अंदरूनी अंगों का दान।

# टिशू दान के तहत मुख्यत: आंखों, हड्डी और स्किन का दान (organ donation images) आता है।

# ज्यादातर अंगदान तब होते हैं, जब इंसान की मौत हो जाती है (importance of organ donation) लेकिन कुछ अंग और टिशू इंसान के जिंदा रहते भी दान किए जा सकते हैं।

# अंगदान को लेकर भारत में (Organ donation in india) कई प्रकार की भ्रांतियां है यह दिवस उनके लिए भी महत्वपूर्ण है।

Provide Comments :


Advertisement :