Forgot password?    Sign UP
छत्तीसगढ़ सरकार ने Indira Van Mitan Yojana शुरू की

छत्तीसगढ़ सरकार ने Indira Van Mitan Yojana शुरू की


Advertisement :

2020-08-11 : हाल ही में, विश्व आदिवासी दिवस (Vishwa Adivasi Divas) के मौके पर छतीसगढ़ सरकार ने इंदिरा वन मितान योजना (Indira Van Mitan Yojana) की घोषणा की। पाठकों को बता दे की इसके तहत अनुसूचित क्षेत्र के विकासखंड वनोपज प्रसंस्करण केंद्रों की स्थापना की जाएगी। और इस योजना के तहत राज्य के आदिवासी अंचल के दस हजार गांवों में युवाओं के समूह गठित कर उनके माध्यम से वन आधारित समस्त आर्थिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

इन समूहों के माध्यम से वनवासियों के स्वरोजगार और उनकी समृद्घि के नए द्वारा खुलेंगे। इस योजना के तहत समूहों के माध्यम से वनोपजों की खरीदी, उनका प्रसंस्करण और मार्केटिंग की व्यवस्था की जाएगी। राज्य के प्रत्येक आदिवासी विकासखंड में वनोपज प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना का भी लक्ष्य है।

Provide Comments :


Advertisement :