Forgot password?    Sign UP
मशहूर उर्दू शायर राहत इन्दोरी (Rahat Indori) का निधन

मशहूर उर्दू शायर राहत इन्दोरी (Rahat Indori) का निधन


Advertisement :

2020-08-11 : हाल ही में, 11 अगस्त 2020 को उर्दू के मशहूर शायर (Famous shayar) राहत इंदौरी (Rahat Indori) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राहत इन्दोरी वे 70 वर्ष के थे। राहत ने बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से उर्दू में M.A किया था। भोज यूनिवर्सिटी ने उन्हें उर्दू साहित्य में पीएचडी से नवाजा था।

इसके अलावा राहत इन्दोरी (Rahat indori shayari) ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, मीनाक्षी, खुद्दार, नाराज, मर्डर, मिशन कश्मीर, करीब, बेगम जान, घातक, इश्क, जानम, सर, आशियां और मैं तेरा आशिक जैसी फिल्मों में गीत लिखे।

Provide Comments :


Advertisement :