Forgot password?    Sign UP
हरयाणा सरकार ने Parivar Pehchan Patra योजना शुरू की

हरयाणा सरकार ने Parivar Pehchan Patra योजना शुरू की


Advertisement :

2020-08-07 : हाल ही में, हरियाणा राज्य सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) नामक एक विशिष्ट पहचान पत्र लॉन्च किया गया है। पाठकों को बता दे की इस योजना का उद्देश्य राज्य भर में रहने वाले लगभग 54 लाख परिवारों में से प्रत्येक की निगरानी करना है।

Parivar pehchan patra haryana के तहत, प्रत्येक परिवार को एक एकल इकाई माना जाएगा और 8 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित की जाएगी। राज्य सरकार के अनुसार, प्रत्येक परिवार के लिए परिवार पहचान पत्र पोर्टल (ppp portal haryana) पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

Provide Comments :


Advertisement :