Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल की Archana Soreng को UN चीफ ने अपने नए सलाहकार समूह में शामिल किया

भारतीय मूल की Archana Soreng को UN चीफ ने अपने नए सलाहकार समूह में शामिल किया


Advertisement :

2020-07-30 : हाल ही में, भारतीय मूल की महिला अर्चना सोरेंग को संयुक्त राष्ट्र महासचिव (Secretary general of UNO) एंतोनियो गुतारेस ने अपने नए सलाहकार समूह में शामिल करने के लिए नामित किया है। पाठकों को बता दे की इस समूह में वो युवा नेता शामिल हैं जो बिगड़ते जलवायु संकट से निपटने के लिए परिप्रेक्ष्य और समाधान देंगे। Archana Soreng विश्व के उन छह अन्य युवा जलवायु नेताओं के साथ शामिल होंगी जिन्हें गुतारेस ने जलवायु परिवर्तन पर युवा सलाहकार समूह के लिए नामित किया है।

Archana Soreng के बारें में :-

# अर्चना सोरेंग वकालत और अनुसंधान में अनुभवी हैं।

# वह जातीय समुदायों के पारंपरिक ज्ञान और सांस्कृतिक आचार-व्यवहार को कलमबंद करने, संरक्षण देने और बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं।

# उन्होंने Tata institute of social sciences, मुंबई से नियामक प्रशासन की पढ़ाई की है।

# इसके अलावा वह Tata institute of social sciences छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष रही हैं।

Provide Comments :


Advertisement :