Forgot password?    Sign UP
World Nature Conservation Day (विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस) मनाया गया

World Nature Conservation Day (विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस) मनाया गया


Advertisement :

2020-07-28 : हाल ही में, 28 जुलाई 2020 को दुनियाभर में World Nature Conservation Day (विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस) मनाया गया है. यह दिवस हर वर्ष 28 जुलाई को ही मनाया जाता है। Nature Conservation Day का मुख्य उद्देश्य विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके जीव−जंतु और वनस्पति की रक्षा (Samrakshane) करना है। हर साल मनाए जाने वाले इस दिवस पर लोगों का ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाता है कि पर्यावरण को बचाएं (Save Environment), पेड़ों को ना काटें (Save Trees) और जानवरों का शिकार (Animal Hunting) न किया जाएं।

Nature Conservation Day के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को लेकर दुनियाभर के लोगों के बीच जागरूकता पैदा की जाती है। एक स्वस्थ माहौल ही स्थिर और उत्पादक समाज की बुनियाद होता है और विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस भी ऐसे ही विचारों पर आधारित है। इस दिवस की महत्ता इसलिए भी है कि प्रकृति संरक्षण के जरिए ही मौजूदा और आनेवाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित और कल्याण सुनिश्चित किया जा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :