Forgot password?    Sign UP
World Hepatitis Day (विश्व हेपेटाइटिस दिवस) मनाया गया

World Hepatitis Day (विश्व हेपेटाइटिस दिवस) मनाया गया


Advertisement :

2020-07-28 : हाल ही में, 28 जुलाई 2020 को दुनियाभर में World Hepatitis Day मनाया गया है। पाठकों को बता दे की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हर साल 28 जुलाई को ही "विश्व हेपेटाइटिस दिवस" के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को हेपेटाइटिस रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। वर्ष 2020 में इस दिवस की थीम है “Hepatitis-free future” , जिसमें मा और नवजात शिशुओं में हेपेटाइटिस B को रोकने पर केन्द्रित है।

पाठकों को बता दे की हेपेटाइटिस दिल से जुड़ी समस्या है। और इसमें दिल की कोशिकाओं के सूज जाने के कारण नुकसान पहुंचता है। विशेषज्ञों के मुताबिक हेपेटाइटिस की बीमारी भी वायरस के कारण होती है। इसमें पांच वायरसों को बीमारी का जिम्मेदार बताया। यानी की हेपेटाइटिस को A, B, C, D और E श्रेणी में रखा गया है।

Provide Comments :


Advertisement :