Forgot password?    Sign UP
श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर श्रीपली वीराकोडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर श्रीपली वीराकोडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया


Advertisement :

2020-07-25 : हाल ही में, श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज श्रीपली वीराकोडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 2006 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वालीं श्रीपली वीराकोडी ने श्रीलंका विमेंस टीम के लिए 89 वनडे और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। बता दें कि श्रीपली वीराकोडी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत दिसंबर 2006 में पाकिस्तान विमेंस टीम के खिलाफ हुए मैच के साथ किया।

अपने करियर में श्रीपली वीराकोडी ने 89 वनडे मुकाबलों में 35.62 की औसत से 58 और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 31 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में श्रीपली वीराकोडी ने 89 विकेट और 722 रन बनाए। श्रीपली वीराकोडी श्रीलंका विमेंस टीम के लिए आखिरी बार 2018 में बांग्लादेश विमेंस टीम के खिलाफ हुए मैच में खेली थीं। इसके बाद से वो टीम से बाहर चल रही हैं और आखिरकार 34 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया।

Provide Comments :


Advertisement :