Forgot password?    Sign UP
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘Insta Click Savings Account’ सेवा की शुरूआत की

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘Insta Click Savings Account’ सेवा की शुरूआत की


Advertisement :

2020-07-24 : हाल ही में, भारत के तीसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास अकाउंट लेकर आया है। इस अकाउंट (insta click savings account) को आप बिना किसी की मदद से अपने आप ही 5 मिनट में खोल सकते हैं। इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट ग्राहक के डिजिटल केवाईसी (KYC) और आधार (Aadhaar) के जरिए ओपन होता है। इसे आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक की वेबसाइट से हैंडिल किया जा सकता है।

insta click savings account को खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज के रूप में आपको “आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी चाहिए होती है। insta click savings account का फायदा यह है की, “इसका कोई मिनिमम बैलेंस चार्ज नही है। और इसमें आपको मोबाइल और इंटरनेट बैंकिग का फायदा मिल जाता है। साथ ही डेबिट कार्ड भी मिल जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :