Forgot password?    Sign UP
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी ने

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी ने "श्री सिटी" में अपना पहला भारतीय संयंत्र स्थापित किया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी ने भारत के "श्री सिटी" (आंध्र प्रदेश) में अपना पहला भारतीय संयंत्र स्थापित किया है | तथा इस कंपनी द्वारा इसकी घोषणा अगस्त 2015 के दुसरे सप्ताह में की गई | और चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शियोमी के अनुसार, उसने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "मेक इन इंडिया" के तहत आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में अपना पहला भारतीय संयंत्र स्थापित किया है | कंपनी के अनुसार, ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी "फॉक्सकॉन" के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में स्थापित इस इकाई में सिर्फ मोबाइल फोन की असेंम्बिलग होगी जबकि इसके लिए पुजरें का आयात किया जायेगा |
कंपनी के अनुसार, यहाँ बनाये जाने वाले स्मार्टफोन की बिक्री केवल भारत में होगी | लेकिन इसमें विदित हो कि भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाने के लिये "मेक इन इंडिया" कार्यक्रम के तहत कर में छूट जैसे उपायों से कंपनी को संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन मिला है |

Provide Comments :


Advertisement :