Forgot password?    Sign UP
प्रशिद्द शिल्पकार जरीना हाशमी का निधन

प्रशिद्द शिल्पकार जरीना हाशमी का निधन


Advertisement :

2020-04-27 : हाल ही में, भारतीय पेंटर, शिल्पकार जरीना हाशमी का लंबी बीमारी के बाद 25 अप्रैल 2020 को लंदन में निधन हो गया। वे 83 वर्ष की थीं। अलीगढ़ में साल 1937 मे जन्मीं हाशमी के काम में देश के विभाजन और निर्वासन की त्रासदी खूब नजर आती है। जरीना हाशमी के पिता, शेख अब्दुर रशीद, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में इतिहास के प्रोफेसर थे। जरीना हाशमी ने एएमयू में गणित का अध्ययन किया और साद हाशमी से शादी की, जो 21 साल की उम्र में विदेश सेवा में थे। वे एक आधुनिक, धर्मनिरपेक्ष और स्वतंत्र महिला थीं।

Provide Comments :


Advertisement :