Forgot password?    Sign UP
प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के लिए पंजीयन की शुरूआत की गयी

प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के लिए पंजीयन की शुरूआत की गयी


Advertisement :

2019-08-10 : हाल ही में, प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के लिए 09 अगस्त 2019 से पंजीयन की शुरूआत हो गई है। केन्द्री य कृषि एवं किसान कल्यािण मंत्री नरेन्द्रा सिंह तोमर ने कहा कि इस योजना से छोटे व सीमांत किसानों का जीवन बेहतर होगा। योजना स्वैिच्छिक और योगदान आधारित है। प्रधानमंत्री किसान सम्मा न निधि के तहत 10 करोड़ लाभार्थियों का लक्ष्यक इस वर्ष हासिल कर लिया गया है। पीएम किसान योजना के तहत अभी तक 5,88,77,194 तथा 3,40,93,837 किसानों को क्रमश: पहली और दूसरी किस्ता प्राप्तम हुई है।

प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना :-

# प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना में 18 से 40 आयु वर्ग के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

# इस योजना के तहत 60 साल की आयु के पश्चा त किसानों को 3000 रुपये प्रति महीने पेंशन देने का प्रावधान है।

# पीएम किसान मान-धन योजना में किसानों को 55 से 200 रुपये प्रति महीने का योगदान देना होगा।

# योजना से जुड़ने के समय उनकी आयु के आधार पर धनराशि का निर्धारण किया जाएगा। किसान द्वारा दी जाने वाली राशि के बराबर की धनराशि का योगदान केन्द्र सरकार करेगी।

# इस योजना की एक खास बात यह है कि किसान परिवार में पति और पत्नीर भी अलग-अलग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

# भारतीय जीवन बीमा निगम को पेंशन कोष का फंड मैनेजर नियुक्तऔ किया गया है। जीवन बीमा निगम ही पेंशन भुगतान के लिए जवाबदेह होगा।

Provide Comments :


Advertisement :