Forgot password?    Sign UP
कार्बन (Karbonn) ने हैदराबाद में अपना पहला मोबाइल फोन विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की घोषणा की |

कार्बन (Karbonn) ने हैदराबाद में अपना पहला मोबाइल फोन विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की घोषणा की |


Advertisement :

0000-00-00 : हाल ही में भारतीय मोबाईल निर्माता कंपनी कार्बन ने हैदराबाद में अपना पहला मोबाइल फोन विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की 16 जून 2015 को घोषणा की है | यह सुविधा 450 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ एक चीनी कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम (जेवी) के रूप में स्थापित किया जाएगा | और इस केंद्र में प्रति माह दो लाख फोन की उत्पादन क्षमता होगी जिसमें बेसिक के साथ ही स्मार्ट फोन भी शामिल होगा | इस यूनिट को दिसंबर 2016 तक चालू हो जाने की उम्मीद है | कंपनी की यह सुविधा बेंगलुरू और नोएडा में स्थित दो इकाइयों पहले से ही उपलब्ध है |

Provide Comments :


Advertisement :