Forgot password?    Sign UP
फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने जीता मिस यूनिवर्स 2018 का ख़िताब

फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने जीता मिस यूनिवर्स 2018 का ख़िताब


Advertisement :

2018-12-17 : हाल ही में, फिलीपीन्स की 24 वर्षीय कैटरिओना इलिसा ग्रे (Catriona Elisa Gray) मिस यूनिवर्स 2018 चुनी गई हैं। इस खिताब को हासिल करने वालीं वह चौथी फिलीपीनी महिला हैं। बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कैटरिओना ग्रे ने 93 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया। वहीं, भारतीय प्रतियोगी नेहल चुडास्मा टॉप 20 के लिए भी क्वॉलिफाई नहीं कर सकीं। मिस यूनिवर्स 2017 डेमी ले नेल-पीटर्स ने उन्हें ताज पहनाया। मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं भारत की नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) शीर्ष 20 से बाहर हो गई हैं। मुंबई की रहने वाली 22 साल की नेहल 67वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों में से शामिल थीं।

कैटरिओना ग्रे के बारे में :-

# मिस यूनिवर्स 2018 का ताज पाने वाली कैटरिओना ग्रे एक पेशेवर मॉडल व सिंगर हैं।

# उनके पास अमेरिका के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूज़िक से मास्टर सर्टिफिकेट भी है।

# मार्शल आर्ट “चोई क्वान्ग-डो” में ब्लैक बेल्ट 24 वर्षीय कैटरिओना गैर-सरकारी संस्था “यंग फोकस” के साथ काम करती हैं जो मनीला (फिलीपीन्स) में बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाता है।

मिस यूनिवर्स के बारे में :-

# मिस यूनिवर्स, मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा आयोजित किये जाने वाली एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है।

# मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ समेत यह दुनिया की चार बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है।

# इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1952 में हुई थी और तब फिनलैंड की आर्मी कुसेला विजेता बनी थीं।

# यह खिताब भारत से दो ही सुंदरियां जीत सकी हैं। वर्ष 1994 में 18 साल की उम्र में सुष्मिता सेन और वर्ष 2000 में 22 साल की उम्र में लारा दत्ता ने ये उपलब्धि हासिल की थी। दुनिया का पहला मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता वर्ष 1952 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुआ था।

Provide Comments :


Advertisement :