Forgot password?    Sign UP
टिकाऊ जल प्रबंधन पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मोहाली में आयोजित हुआ

टिकाऊ जल प्रबंधन पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मोहाली में आयोजित हुआ


Advertisement :

2018-12-10 : हाल ही में, पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मोहाली (पंजाब) के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) में 10 दिसंबर 2018 को आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प मंत्रालय की राष्ट्रीय जलविद्युत परियोजना के तहत भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन 10 और 11 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘टिकाऊ जल प्रबंधन’ है। सम्मेलन की विषयवस्तु जल संसाधनों के समेकित एवं टिकाऊ विकास एवं प्रबंधन को बढ़ावा देने से संबंधित है।

सम्मेलन का उद्देश्य सरकार, वैज्ञानिक एवं शैक्षणिक समुदायों सहित विभिन्न हितधारकों के बीच सहभागिता एवं संवाद को बढ़ावा देना है जिससे कि जल प्रबंधन के लिए टिकाऊ नीतियों को बढ़ावा दिया जा सके, जल संबंधित समस्याओं को लेकर जागरुकता बढ़ाई जा सके, उनके समाधान हेतु सर्वोच्च स्तर पर प्रतिबद्धता प्रेरित की जा सके और इस प्रकार स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन को बढ़ावा दिया जा सके।

Provide Comments :


Advertisement :