Forgot password?    Sign UP
अर्जेंटीना संसद ने यहूदी सेंटर पर हुए हमले के पीड़ितों को मुआवजा देने हेतु कानून पारित किया |

अर्जेंटीना संसद ने यहूदी सेंटर पर हुए हमले के पीड़ितों को मुआवजा देने हेतु कानून पारित किया |


Advertisement :

0000-00-00 : अर्जेंटीना की संसद ने 30 अप्रैल 2015 को 20 वर्ष पहले ब्यूनस आयर्स में एएमआईए यहूदी सांस्कृतिक केंद्र पर हुए हमले के शिकार लोगों को मुआवजा प्रदान करने के लिए एक कानून पारित किया गया | इस क़ानून के तहत मारे गए लोगों के रिश्तेदारों को अर्जेंटीना सैन्य तानाशाही (1976-1983) के शिकार लोगों तथा वर्ष 1992 में हुए इजराइली दूतावास हमले समकक्ष मुआवजा दिया जायेगा | इजराइली दूतावास हमले में 29 लोग मारे गए थे और 200 घायल हुए | 18 जुलाई 1994 में ब्यूनस आयर्स स्थित यहूदी सांस्कृतिक केंद्र पर हुए हमले में 85 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए थे | यह अर्जेंटीना पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है | वर्ष 2006 से अर्जेंटीना की अदालतें आठ ईरानियों के प्रत्यर्पण की मांग कर रही हैं | दूसरी ओर तेहरान ने इस घटना में उनके नागरिकों के शामिल होने से इंकार किया है |

Provide Comments :


Advertisement :