Forgot password?    Sign UP

UP Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है?
(a) स.रा.अमेरिका
(b) कनाडा
(c) जर्मनी
(d) आस्ट्रेलिया
Q.2 :-   कर्मा एक लोकनृत्य है?
(a) सोनभद्र का
(b) बृजभूमि का
(c) बुंदेलखंड का
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   निम्नलिखित में से कोन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) ऐनी बेसेंट
(c) एन. सेनगुप्ता
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   WEF का समावेशी विकास सूचकांक में भारत का स्थान क्या है?
(a) 63
(b) 62
(c) 61
(d) 64
Q.5 :-   उतर प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम उतर प्रदेश दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 27 जनवरी 2018
(b) 24 जनवरी 2018
(c) 25 जनवरी 2018
(d) 26 जनवरी 2018
Q.6 :-   इण्डिया गेट का डिजाइन ............ ने तेयार किया था?
(a) फ्रेंक लोयड राइट
(b) सर एडविन ल्युन्टीएंस
(c) फ्रेंक गेहरी
(d) जाहा हादिद
Q.7 :-   शिमला समझोता किन देशों के मध्य हुआ?
(a) भारत-श्रीलंका
(b) भारत-पाकिस्तान
(c) भारत-चीन
(d) भारत-नेपाल
Q.8 :-   भारत में राष्ट्रिय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 12 जनवरी
(b) 20 जनवरी
(c) 30 जनवरी
(d) 1 जनवरी
Q.9 :-   दादाभाई नोरोजी ने अपने धन का पलायन सिद्धांत का किस पुस्तक में वर्णन किया है?
(a) ब्रिटिश रुल एंड इट्स कन्सीक्वेन्सेज
(b) पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रुल इन इण्डिया
(c) नेचर ऑफ़ ब्रिटिश कोलोनियल ह्व्ल
(d) एक्सप्लायटेटिव् नेचर ऑफ़ ब्रिटिश रुल इन इण्डिया
Q.10 :-   जोनपुर नगर निम्नांकित की स्मृति में स्थापित किया गया?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) अकबर
Q.11 :-   भारतीय दलहन शोध संस्थान स्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b) फैजाबाद
(c) कानपुर
(d) इन्दोर
Q.12 :-   बंधुआ मजदूरी पर रोक अधिनियम पास हुआ था?
(a) 1972
(b) 1976
(c) 1982
(d) 1948
Q.13 :-   किस सिद्धांत पर जेट इंजन कार्य करता है?
(a) रेखीय संवेग संरक्षण
(b) कोणीय संवेग संरक्षण
(c) ऊर्जा संरक्षण
(d) द्रव्यमान संरक्षण
Q.14 :-   निर्धनता का दुष्चक्र की अवधारणा सम्बन्धित है?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) आर. नर्क्स
(c) एडम स्मिथ
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.15 :-   निम्नलिखित में से किसका उपयोग दियासलाई के निर्माण में किया जाता है?
(a) डाइ-फोस्फोरस
(b) काला फास्फोरस
(c) लाल फास्फोरस
(d) सिंदूरी फास्फोरस
Q.16 :-   हितोपदेश की कहानियाँ रचित है?
(a) विष्णु शर्मा द्वारा
(b) प्रेमचन्द द्वारा
(c) नारायण पंडित द्वारा
(d) बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा
Q.17 :-   भाववाच्य में सदैव ----
(a) सकर्मक क्रिया का प्रयोग किया जाता है
(b) अकर्मक क्रिया का प्रयोग किया जाता है
(c) सदैव भूतकाल का प्रयोग किया जाता है
(d) उक्त में से कोई भी सत्य नही है
Q.18 :-   देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ है?
(a) ब्राह्मी लिपि से
(b) ख्रोष्टि लिपि से
(c) सिन्धु लिपि से
(d) अपभ्रंश लिपि से
Q.19 :-   दो पदों के मध्य उपस्थित परसर्गो का लोप करके उन्हें एक करना?
(a) संधि कहलाता है
(b) वाक्यांश के लिए एक शब्द कहलाता है
(c) समास कहलाता है
(d) विभक्ति लोपन कहलाता है
Q.20 :-   छंद के प्रत्येक पंक्ति को क्या कहते है?
(a) वाक्य
(b) चोपाई
(c) चरण
(d) यति
Q.21 :-   निम्नलिखित वाक्य में से किसमें द्विकर्मक क्रिया प्रयुक्त नही है?
(a) पिता ने पुत्र को पुस्तक दिया
(b) स्वामी ने सेवक को भोजन दिया
(c) नोकरानी ने आज दो बजे दोपहर में खाना बनाया
(d) राम ने लक्ष्मण को धनुष-बाण दिया
Q.22 :-   हरि घास पर क्षण भर रचना के रचनाकार कोन है?
(a) यशपाल
(b) नीरज
(c) अज्ञेय
(d) मुक्तिबोध
Q.23 :-   इनमे से कोन भविष्यत् काल का भेद नही है?
(a) आसन्न भविष्यत्
(b) सामान्य भविष्यत्
(c) संभाव्य भविष्यत्
(d) हेतुहेतुमद भविष्यत्
Q.24 :-   य व को माना जाता है?
(a) लुंठित वर्ण
(b) अर्ध स्वर
(c) ऊष्म वर्ण
(d) उत्क्षिप्त वर्ण
Q.25 :-   अपेक्षा-उपेक्षा दिए गये शब्दयुग्म का उपयुक्त अर्थ-युग्म है?
(a) इच्छा - निरादर
(b) इच्छा - सम्मान
(c) स्वभाव - जिज्ञासा
(d) अतुलनीय - निरादर
Q.26 :-   पन्नग का पर्यायवाची निम्नलिखित में से कोनसा है?
(a) हेम
(b) अहि
(c) शार्दुल
(d) अरबी
Q.27 :-   वह छंद जिसके पहले व तीसरे चरण में 13-13 तथा दुसरें ओर चोथे चरण में 11 - 11 मात्राए होती है उसे क्या कहते है?
(a) दोहा
(b) सोरठा
(c) सवैया
(d) कवित
Q.28 :-   देशज शब्द की पहचान करो?
(a) प्रताप
(b) विभाजन
(c) प्रतिकूल
(d) खिड़की
Q.29 :-   पथ के साथी शीर्षक से रचित संस्मरण के रचियता कोन है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) सुमित्रानंद पंत
(c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(d) महादेवी वर्मा
Q.30 :-   पायो जी मैंने राम-रतन धन पायो, पंक्ति में कोनसा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) अन्योक्ति
Q.31 :-   दस वर्ष पूर्व, p और q की ओसत आयु 20 वर्ष थी अब p, q और r की ओसत आयु 30 वर्ष है 10 वर्ष बाद r की आयु होगी?
(a) 35 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 45 वर्ष
Q.32 :-   एक स्कुल एक 1/10 लडकों की और 1/4 लड़कियों की संख्या बराबर है उस स्कुल में लडकों और लड़कियों की संख्या का अनुपात क्या होगा?
(a) 2 : 1
(b) 5 : 2
(c) 4 : 3
(d) 3 : 2
Q.33 :-   रवि पश्चिम की और 11 किमी. गाड़ी चलाता है वह दक्षिण की और मुड़कर 3 किमी जाता है वह फिर पूर्व की और मुड़ता है और 7 किमी का सफर तय करता है वह अपने प्रारम्भिक स्थल से कितनी दुरी पर है?
(a) 3 किमी.
(b) 5 किमी.
(c) 7 किमी
(d) 11 किमी
Q.34 :-   वह संख्या कोनसी है जो 80 से 20% अधिक है?
(a) 36
(b) 30
(c) 90
(d) 96
Q.35 :-   बाल दिवस पर एक विद्यालय में 175 बच्चों में मिठाईयां बाटी जाती है वास्तविक में बाल दिवस पर 35 बच्चे अनुपस्थित थे और इसलिए प्रत्येक बच्चे को 4 मिठाईयां अतिरिक्त मिली सभी के लिए कुल कितनी मिठाइयाँ थी?
(a) 2800
(b) 2200
(c) 2600
(d) 3200
Q.36 :-   एक वस्तु की कीमत में 25% की छुट दी जाती है पुराना मूल्य वापस लाने के लिए कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी चाहिए?
(a) 57%
(b) 36.31%
(c) 71.25%
(d) 33.33%
Q.37 :-   एक कुकर 16% के लाभ पर बेचा गया यदि उसे 20 अधिक पर बेचा जाता तो लाभ 20% होता कुकर का क्रय मूल्य है--
(a) 350
(b) 400
(c) 500
(d) 600
Q.38 :-   किसी संख्या का 1/4 भाग अगली संख्या के 1/5 भाग से 3 अधिक है संख्या है?
(a) 16
(b) 64
(c) 60
(d) 56
Q.39 :-   2, 20, 56, 110, ?
(a) 144
(b) 182
(c) 115
(d) 132
Q.40 :-   FACE शब्द में प्रयुक्त वर्णों से प्रत्येक शब्द में केवल एक बार प्रत्येक वर्ण का प्रयोग करके अतिरिक्त सार्थक शब्द बनाये जा सकते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नही
Q.41 :-   लैंगिक संवेदनशीलता के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र ने कब विचार किया?
(a) 1920
(b) 1945
(c) 1990
(d) 1993
Q.42 :-   मानसिक दृढ़ता से क्या सम्भव है?
(a) धन का लाभ
(b) आंतरिक गुणों में वृद्धि
(c) दोस्तों की संख्या में कमी
(d) नोकरी से हाथ धोना
Q.43 :-   आपके इलाके में उग्रवादियों को ग्रामीणों से लगातार मदद मिल रही है तो आप क्या करेंगे?
(a) ग्रामीणों को डराने के लिए पीटेंगे
(b) ग्रामीणों को गलत केस में फसायेंगे
(c) वरीय पदाधिकारी को सूचित कर बैठ जायेंगे
(d) मदद के कारणों को जानकार वरीय पदाधिकारी को सूचित करें
Q.44 :-   निम्नलिखित में से व्यक्ति के व्यवहार पर किन कारकों का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है?
(a) आनुवंशिक गुणों का
(b) उसकी शिक्षा व प्रशिक्षण का
(c) उसके धैर्य और बुद्धि-कोशल का
(d) उसके संवेगों व भावनाओं का
Q.45 :-   दंड प्रक्रिया संहिता की धारा - 144 के अंतर्गत न्यूसेंन्स या आशंकित खतरे के अर्जेंट मामलों में आदेश जारी करने की शक्ति किसे है?
(a) जिला मजिस्ट्रेट या उपखंड मजिस्ट्रेट
(b) पुलिस अधीक्षक
(c) उच्च न्यायालय
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.46 :-   किसी भी दुर्घटना, आकस्मिक घटना अथवा गम्भीर अपराध की सुचना मिलने पर पुलिस को निम्नलिखित में से क्या नही करना चाहिए?
(a) घटना स्थल पर मोजूद साक्ष्य को संरक्षित रखना चाहिए
(b) घायलों को तत्परता से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाना चाहिए
(c) कोई भी कार्यवाही करने से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को घटनास्थल पर पहुचने की प्रतीक्षा करनी चाहिए
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.47 :-   नीचे दिए गये शब्दों में से शब्दकोश में आखिरी शब्द कोनसा होगा?
(a) Opine
(b) Opium
(c) Outer
(d) Odour
Q.48 :-   यदि एक मनुष्य मोपेड पर एक स्थान से दक्षिण की और 4 किमी. सवारी करता है तब बायीं और मुड़कर 2 किमी सवारी करता है फिर दायीं और मुड़कर 4 किमी जाता है तो वह किस दिशा में जा रहा है?
(a) उतर
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
Q.49 :-   दक्षिण की और भाग रहा है एक लड़का दाई और घूमता है और भागता है फिर वह अपनी दाई और अंत में अपनी बाई और घूमता है अब वह किस दिशा में भाग रहा है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उतर
Q.50 :-   ab_d_aaba_na_b_adna_b
(a) dbanb
(b) andaa
(c) dabnd
(d) andad
Change

Advertisement :