Forgot password?    Sign UP

UP GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सिन्धु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहा स्थित है?
(a) इटावा
(b) अलीगढ
(c) मेरठ
(d) बरेली
Q.2 :-   धर्मराजिका का स्तूप कहा स्थित है?
(a) सारनाथ
(b) प्रयाग
(c) अवध
(d) साँची
Q.3 :-   शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहा है?
(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) फतेहपुर सिकरी
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   इलाहाबाद में विद्रोह का दमन किसने किया था?
(a) कर्नल नील
(b) जनरल ह्यूरोज
(c) बिसेंट आयर
(d) मेजर टेलर
Q.5 :-   भारत छोड़ो आन्दोलन के दोरान उतर प्रदेश के किस शहर में अस्थायी सरकार बनाई गयी?
(a) गाजीपुर
(b) बलिया
(c) सहारनपुर
(d) मेरठ
Q.6 :-   रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहा हुआ था?
(a) झाँसी
(b) ग्वालियर
(c) कानपुर
(d) वाराणसी
Q.7 :-   वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविधालय की स्थापना किसने की थी?
(a) जोनाथन डंकन
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लार्ड मेकाले
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी
Q.8 :-   निम्न में से किसने कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन का विरोध किया?
(a) शिव प्रसाद
(b) एनी बेसेंट
(c) गांधी जी
(d) सुभास चन्द्र बोस
Q.9 :-   किसने भारत में प्रायोगिक समाजवादी दल निर्मित करने की आवश्यकता पर बल दिया?
(a) नेहरु
(b) गांधी
(c) सम्पूर्णानन्द
(d) जय प्रकाश
Q.10 :-   अंतरजीखेडा वर्तमान में उतर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) इटावा
(b) एटा
(c) बलिया
(d) महोबा
Q.11 :-   पद्मावती सती मन्दिर किस जनपद में है?
(a) कन्नोज
(b) फर्रुखाबाद
(c) आगरा
(d) मथुरा
Q.12 :-   जोनपुर नगर की स्थापना किसकी स्मृति में की गई?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) अकबर
Q.13 :-   विध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध मन्दिर किस जनपद में है?
(a) वाराणसी
(b) इलाहाबाद
(c) मिर्जापुर
(d) फतेहपुर
Q.14 :-   मुगलकाल में मुस्लिम शिक्षा का प्रमुख केंद्र था?
(a) अलीगढ
(b) आगरा
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
Q.15 :-   किस स्थान का संबध मुग़ल उतराधिकारी के युद्ध से है?
(a) खजुहा
(b) इटावा
(c) चन्दावर
(d) वाराणसी
Q.16 :-   शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केंद्र था?
(a) वाराणसी
(b) आगरा
(c) मथुरा
(d) दिल्ली
Q.17 :-   रूमी दरवाजा पर्यटन स्थल उतर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) कन्नोज
Q.18 :-   बरन किस जनपद का प्राचीन नाम था?
(a) बुलंदशहर
(b) मेरठ
(c) कन्नोज
(d) एटा
Q.19 :-   किस मुग़ल बादशाह के काल में चित्रकला अपने चरमोत्कर्ष पर थी?
(a) हुमायु
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहा
Q.20 :-   किसे काल एवं शिल्प महाविधालय का सूर्य कहा जाता है?
(a) ललित मोहन
(b) असित ह्ल्दार
(c) हरिहर लाल
(d) सुधीर रंजन
Q.21 :-   वृन्दावन शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?
(a) 1962
(b) 1965
(c) 1968
(d) 1975
Q.22 :-   किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्ध मिली?
(a) किराना
(b) बनारस
(c) लखनऊ
(d) आगरा
Q.23 :-   कोनसा लोकनृत्य आध्यात्मिक को प्रदर्शित करता है?
(a) नटवरी
(b) धीवर
(c) छपेली
(d) शेरा
Q.24 :-   कलाबाजी उतर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
(a) अवध
(b) बुन्देलखंड
(c) पूर्वांचल
(d) ब्रज
Q.25 :-   राजकीय बोद्ध संग्राहलय निम्न में से कहा अवस्थित है?
(a) कुशीनगर
(b) वाराणसी
(c) गोतम बुद्ध नगर
(d) सोनभद्र
Q.26 :-   विद्यावाहिनी प्रोजेक्ट कोनसा विभाग चला रहा है?
(a) सुचना प्रोद्योगिकी
(b) रोजगार
(c) शिक्षा
(d) उद्योग
Q.27 :-   चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविधालय कहा है?
(a) मेरठ
(b) इलाहाबाद
(c) आगरा
(d) कानपुर
Q.28 :-   हिन्दुस्तानी अकादमी कहा है?
(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
Q.29 :-   उतर प्रदेश का प्रथम उर्दू अखबार कहा से प्रकाशित किया गया?
(a) अलीगढ
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) आगरा
Q.30 :-   उतर प्रदेश से प्रकाशित प्रथम हिन्दी पत्र कोनसा था?
(a) सर्वहित कारक
(b) बनारस अख़बार
(c) उन्द्त मार्तण्ड
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   लखनऊ -अखबार के संपादक कोन थे?
(a) सदासुख लाल
(b) गनेशीलाल
(c) लालजी
(d) जवाहरलाल
Q.32 :-   नाना साहब ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहा से किया?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d) वाराणसी
Q.33 :-   इंदिरा गांधी का जन्म कहा हुआ था?
(a) आनंद भवन
(b) त्रिमूर्ति भवन
(c) साकेत भवन
(d) कल्याण भवन
Q.34 :-   निजामुद्दीन ओलिया किसके शिष्य थे?
(a) बाबा फरीद
(b) शेख सलीम चिश्ती
(c) ग्जुद्दीन शकर
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म कब हुआ था?
(a) 1889
(b) 1890
(c) 1891
(d) 1892
Q.36 :-   उतर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहा स्थापित है?
(a) कानपुर
(b) आगरा
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद
Q.37 :-   नगर निगमों में नगर प्रमुख को क्या कहा जाता है?
(a) नगर मंत्री
(b) महापोर
(c) नगर आयुक्त
(d) नगर पति
Q.38 :-   उतर प्रदेश विधान परिषद सदस्यों की संख्या कितनी है?
(a) 106
(b) 104
(c) 103
(d) 100
Q.39 :-   हाईटेक टाउनशिप निति कब से प्रारम्भ की गई थी?
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
Q.40 :-   उतर प्रदेश के भाँवर क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पायी जाती है?
(a) दलदली
(b) कंकरीली-पथरीली
(c) महीन जलोढ़
(d) शुष्क मृदा
Q.41 :-   उदगम स्रोतों के आधार पर उतर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ पाई जाती है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q.42 :-   चम्बल नदी का उद्गम स्थान कहा है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Q.43 :-   उतर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर कोनसी है?
(a) शारदा नहर
(b) गंडक नहर
(c) ऊपरी नहर
(d) आगरा नहर
Q.44 :-   राज्य सरकार द्वारा सरयू नहर परियोजना कब से निर्माणधीन है?
(a) 1977-78
(b) 1980-81
(c) 1997-98
(d) 2004-05
Q.45 :-   उतर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्नलिखित फसलो में किसकी अवधि न्यूनतम है?
(a) चना
(b) मुंग
(c) अरहर
(d) मसूर
Q.46 :-   निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उतर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) आलू
(b) चावल
(c) जो
(d) मक्का
Q.47 :-   आलू अनुसन्धान केंद्र कहा स्थापित किया गया है?
(a) गाजियाबाद
(b) मेरठ
(c) सहारनपुर
(d) बागपत
Q.48 :-   उतर प्रदेश में कितने पशुचिकित्सा पोली क्लिनिक है?
(a) 3
(b) 8
(c) 1
(d) 7
Q.49 :-   ग्रामीण खाध्य बेंक उतर प्रदेश के कितने जिलो में खोला गया है?
(a) 12
(b) 10
(c) 7
(d) 5
Q.50 :-   उतर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारम्भ की गई?
(a) 1950
(b) 1954
(c) 1987
(d) 1965
Change

Advertisement :