Forgot password?    Sign UP

SSC CPO Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   s_nx_mnx_mn_sm_x
(a) mssxn
(b) nxyms
(c) nmxxn
(d) smnxx
Q.2 :-   ओर्निथोलोजिस्ट : बर्ड :: एन्थ्रोपोलॉजिस्ट : ?
(a) प्लांट
(b) एनीमल
(c) मैनकाइंड
(d) उनवायर्नमेंट
Q.3 :-   यदि कूट भाषा में OPERATION को EPOTARNOI लिखा जाता है तो वह शब्द कोनसा है जिसे ORPSECSES लिखा जाएगा?
(a) PROCESESS
(b) PROCESSES
(c) POSSESORC
(d) PROSSESC
Q.4 :-   16 : 22 :: 36 : ?
(a) 24
(b) 46
(c) 44
(d) 26
Q.5 :-   जैसे किसी गाय के लिए बझडा है वेसे ही किसी बकरी के लिए है?
(a) पिल्ला
(b) मेमना
(c) बछेड़ा
(d) छोना
Q.6 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) LKJ
(b) QPO
(c) WUS
(d) ZYX
Q.7 :-   एक आदमी का मुहँ पश्चिम की और है वह 45° दक्षिणावर्त तथा फिर 180° दक्षिणावर्त तथा उसके बाद 270° वामावर्त दिशा में घूमता है अब उसका मुहँ किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उतर-पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
Q.8 :-   निम्न प्रश्न में विषम को ज्ञात कीजिए?
(a) किताब
(b) पत्रिका
(c) लेख
(d) समाचार पत्र
Q.9 :-   BXJ, ETL, HPN, KLP, ?
(a) MHQ
(b) MIP
(c) NIR
(d) NHR
Q.10 :-   रवि अपनी सांय की सैर में सूर्य की और 3 किमी सैर करता है फिर अपने बाई और मुड़कर 2 किमी चलता है वह दाई और मुड़कर 3 किमी जाता है अंत में वह अपने दाई और मुड़कर 2 किमी चलता है रवि अब किस दिशा में और चल रहा है?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उतर
(d) दक्षिण
Q.11 :-   rtx_sx_z_txy__yz
(a) yyrxs
(b) yysxr
(c) yyrsx
(d) yyxrs
Q.12 :-   SHG, RIF, QJE, PKD, ?
(a) NME
(b) NLB
(c) OLE
(d) OLC
Q.13 :-   यदि REPUBLIC को एक कूट भाषा में CRIELPBU लिखा जाए तो उस कूट भाषा में CULCUTTA को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) ACTUTLUC
(b) UEPUEAA
(c) NHENHJJS
(d) ATTUCLUC
Q.14 :-   आई डू व्हाट डू पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) रघुराम राजन
(b) सोरव गांगुली
(c) सुन्दर पिचाई
(d) अमन चोधरी
Q.15 :-   जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह में किस स्थान पर वेधशाला का निर्माण नही कराया था?
(a) वाराणसी
(b) उज्जैन
(c) इलाहाबाद
(d) मथुरा
Q.16 :-   पुष्कर मेला कहाँ लगता है?
(a) लखनऊ में
(b) अजमेर में
(c) कन्याकुमारी में
(d) उदयपुर में
Q.17 :-   साइखोम चानू किस खेल से सम्बन्धित है?
(a) भारोतोलन
(b) स्नूकर
(c) बैडमिंटन
(d) क्रिकेट
Q.18 :-   पवन विमुख ढालो की अपेक्षा पवनभिमुख ढालो पर वृष्टि अधिक होती है यह किस वर्षा की विशेषता है?
(a) चक्रवातीय
(b) प्रतिचक्रवातीय
(c) संवाहनीय
(d) पर्वतकृत
Q.19 :-   फ्लूरोसेन्ट ट्यूब में सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है?
(a) सोडियम ऑक्साइड और ऑर्गन
(b) सोडियम वेपर और नियोन
(c) मरकरी वेपर और ऑर्गन
(d) मरकरी ऑक्साइड और ऑर्गन
Q.20 :-   74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कोनसी अनुसूची जोड़ी गई?
(a) 9वी
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं
Q.21 :-   निम्नलिखित में से कोन एक रेडियोएक्टिव तत्व नही है?
(a) थोरियम
(b) फ्रान्सियम
(c) पोलोनियम
(d) जर्कोनियम
Q.22 :-   दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम शासक कोन था जिसने स्थायी सेना रखी?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
Q.23 :-   एक छड़ चुम्बक द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय बल रेखाए -----------
(a) चुम्बक पिंड के अन्दर प्रतिच्छेद करती है
(b) केवल उदासीन बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करती है
(c) केवल उतरी एवं दक्षिणी ध्रुवो पर प्रतिच्छेद करती है
(d) बिलकुल प्रतिच्छेद नहीं कर सकती है
Q.24 :-   किस ग्रन्थ में चन्द्रगुप्त मोर्य के लिए वृषल शब्द का प्रयोग किया गया है?
(a) ब्राह्मण साहित्य
(b) जैन साहित्य
(c) बोद्ध ग्रन्थ
(d) मुद्राराक्षस
Q.25 :-   कुट्टू का आटा प्राप्त होता है?
(a) टेपियाको से
(b) फेगोपाइरम से
(c) प्लेंटेंगो से
(d) इल्युसीन से
Q.26 :-   एक व्यक्ति अपने सामान को 5% लाभ पर बेचता है तथा 20% कम वजन का प्रयोग करता है उसका कुल प्रतिशत लाभ होगा?
(a) 31.25%
(b) 32.27%
(c) 33.25%
(d) 31.05%
Q.27 :-   10 मी व्यास वाले एक गोल ढांचे की बाहरी सतह को रंगना है यदि रंगने की लागत 80 प्रति वर्ग मी है तो इसे रंगने की सन्निकट लागत क्या होगी?
(a) 25120
(b) 40220
(c) 10550
(d) 12780
Q.28 :-   दो स्रोतों से 1500 पर 3 वर्षों के पश्चात मिले साधारण ब्याजों में 13.50 का अंतर है उनकी ब्याज दरों में अंतर आएगा?
(a) 0.1%
(b) 0.3%
(c) 0.2%
(d) 0.4%
Q.29 :-   कोई व्यापारी सामान बेचते समय अंकित मूल्य पर 40% छुट देता है और उसे 30 % की हानि होती है यदि समान अंकित मूल्य पर बेचा जाए तो लाभ प्रतिशत होगा?
(a) 10 %
(b) 20 %
(c) 16 2/3 %
(d) 16 1/3 %
Q.30 :-   एक विद्यार्थी दस 2-अंकीय संख्याओं का ओसत ज्ञात करता है संख्याओं की नकल करने में वह गलती से एक संख्या को उसके परस्पर बदले हुए अंको वाली संख्या लिख लेता है परिणामस्वरूप उसका उत्तर सही उत्तर से 1.8 कम आता है जिस संख्या को लिखने में उसने गलती की थी उसके अंको का अंतर होगा?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Q.31 :-   रीना 1200 का लोन लेती है जिसकी सरल ब्याज दर उतनी ही है जितनी की जितने वर्ष के लिए लोन लेती है यदि वह लोन समाप्ति पर 432 ब्याज के तोर पर देती है तो ब्याज की दर क्या होगी?
(a) 6%
(b) 3.6%
(c) 18%
(d) 20%
Q.32 :-   A और B ने 2.5 वर्ष के लिए समान ब्याज दर पर क्रमशः 3000 और 3200 उधार लिए यदि B ने A की तुलना में 40 अधिक ब्याज दिया तो ब्याज दर ज्ञात कीजिए?
(a) 5 %
(b) 7 %
(c) 8 %
(d) 6 %
Q.33 :-   एक हवाई जहाज का धरातल के किसी बिंदु a से उन्नयन कोण 60° है 30 सेकण्ड की उड़ान के बाद उसी बिंदु से उन्नयन कोण 30° हो जाता है यदि जहाज एक नियत ऊंचाई 3600√3 मी पर उड़ता हो तो जहाज की चाल क्या है?
(a) 864 किमी./घंटा
(b) 846 किमी./घंटा
(c) 684 किमी./घंटा
(d) 600 किमी./घंटा
Q.34 :-   किसी व्यक्ति की वर्तमान आयु उनके पुत्र की आयु से 4 गुना है 20 वर्ष पश्चात वह अपने पुत्र की आयु से केवल दोगुनी आयु का होगा तो पुत्र की वर्तमान आयु है?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 20 वर्ष
Q.35 :-   869.4 + 604.8 = { 489.5 - 398.5 } x ? में प्रश्नचिंह का मान है
(a) 18
(b) 14.1
(c) 14.5
(d) 16.2
Q.36 :-   25 मीटर लम्बी और 15 मीटर चोदे एक सभागार के चारों और 3.5 मीटर एक समान चोड़ाई का एक बरामदा है उस बरमदे का फर्श 27.50 प्रति वर्ग मीटर की दर पर तैयार करने की कुल लागत कितनी होगी?
(a) 9149.50
(b) 8146.50
(c) 4186.50
(d) 9047.50
Q.37 :-   1.07 x 65 + 1.07 x 26 + 1.07 x 9 का मान है?
(a) 10.73
(b) 10.7
(c) 1070
(d) 107
Q.38 :-   यदि किसी आयत की लम्बाई और चोड़ाई में 3 : 2 का अनुपात है और इसका परिमाप 20 सेमी है तो आयत का क्षेत्रफल होगा?
(a) 24
(b) 48
(c) 72
(d) 79
Q.39 :-   Reasoning method involving two statements from which a conclusion is reached.
(a) logism
(b) syllogism
(c) rheotooric
(d) rhapsody
Q.40 :-   Find the correctly spelt word:
(a) pseudonym
(b) seudonym
(c) pseudonymn
(d) soodonym
Q.41 :-   He has been receiving no other message than an urgent telegram asking him to rush his village immediately.
(a) asking him rushing at his village
(b) asked him to rush his village
(c) asking him to rush to his village
(d) no improvement
Q.42 :-   Choose one which can be substituted for the given word; To struggle helplessly
(a) flounder
(b) founder
(c) fumble
(d) finger
Q.43 :-   The policeman stopped him for jumping the red light but him out.
(a) let him off
(b) let him through
(c) let him by
(d) no improvement
Q.44 :-   A person who is talkative.
(a) garrulous
(b) faithful
(c) client
(d) egoist
Q.45 :-   The walls of this house need to be painted again as soon as possible.
(a) need to have been painted
(b) should be painted
(c) ought to have been painted
(d) no improvement
Q.46 :-   Thick skinned animal
(a) pachyderm
(b) prehensile
(c) monotreme
(d) hand -skinned
Q.47 :-   Do inform me of your well being after you reach bombay.
(a) will reach
(b) will have reached
(c) shall reach
(d) no improvement
Q.48 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word : Fear of strangers.
(a) sitophobia
(b) xenphobia
(c) hydrophobia
(d) whoopee
Q.49 :-   The meeting was postponed owing to lack of quorum.
(a) due to
(b) because of
(c) for
(d) no improvement
Q.50 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, To hold someone in leash
(a) to restrain
(b) to be firm
(c) to be unsure
(d) to touch the exact point
Change

Advertisement :