Forgot password?    Sign UP

SSC CHSL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   संसदीय प्रणाली की सरकार में कार्यपालिका का मुखिया -------
(a) समस्त शक्तियाँ रखता है
(b) नाममात्र की शक्तियाँ रखता है
(c) अधिकांश शक्तियाँ रखता है
(d) प्रधानमंत्री से भी अधिक शक्तियाँ रखता है
Q.2 :-   अब तक कितनी बार राष्ट्रिय आपातकाल की घोषणा की जा चुकी है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.3 :-   प्रसिद्ध नाटक नील दर्पण के लेखक थे?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) दीनबन्धु मित्र
(c) शरतचंद्र चटर्जी
(d) बंकिम चन्द्र चटर्जी
Q.4 :-   सिंधु लिपि युक्त मुद्रा कहाँ से प्राप्त हुई?
(a) हडप्पा
(b) लोथल
(c) राखिगढ़ी
(d) आलमगीरपुर
Q.5 :-   अशोक की कलिंग विजय का उल्लेख मिलता है?
(a) 10वी अभिलेख से
(b) 11वी अभिलेख से
(c) 12वी अभिलेख से
(d) 13वी अभिलेख से
Q.6 :-   जन-गन-मन राष्ट्र गान किसके द्वारा रचित है?
(a) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(b) रविन्द्रनाथ टेगोर
(c) बी.आर.अम्बेडकर
(d) देवेन्द्रनाथ टेगोर
Q.7 :-   हर्ष द्वारा रचित साहित्यिक कृति है?
(a) नागानदं
(b) रत्नावली
(c) प्रियदर्शिका
(d) उपर्युक्त सभी
Q.8 :-   किन्हें बंगाल में आधुनिक वैष्णववाद का संस्थापक माना जाता है?
(a) चैतन्य
(b) वल्लभाचार्य
(c) मध्वाचार्य
(d) शंकरदास
Q.9 :-   किस मुगलकालीन स्थापत्य कला का वर्णन फर्ग्युसन ने पत्थर में रूमानी कथा के रूप में किया है?
(a) ताजमहल
(b) जामी मस्जिद
(c) जोधाबाई का महल
(d) इत्मादुद्दोला का मकबरा
Q.10 :-   सुलहकुल का अर्थ है?
(a) अनेकता में एकता
(b) सहनशीलता एवं सहिष्णुता
(c) इस्लाम को अधिक महत्व
(d) इस्लाम को घृणा की नजर से देखना
Q.11 :-   निम्नलिखित में से कोनसा स्त्रीलिंग हार्मोन है?
(a) एस्ट्रोजन
(b) एंड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) इन्सुलिन
Q.12 :-   कांग्रेस व मुस्लिम लीग का मिलन कहा हुआ?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) फेजपुर
(d) इलाहाबाद
Q.13 :-   भारत की स्वतंत्रता के समय इंग्लेंड का प्रधान मंत्री कोन था?
(a) क्लीमेंट एटली
(b) विस्टन चर्चिल
(c) जार्ज पंचम
(d) जार्ज निक्स
Q.14 :-   ...........the patient will recover can not be said.
(a) will
(b) when
(c) shall
(d) what
Q.15 :-   Ramesh has...............money.
(a) many
(b) much
(c) large
(d) heavy
Q.16 :-   His..............of the topic was so good that students had few doubts to raise at the end.
(a) exposition
(b) clarity
(c) handling
(d) exposure
Q.17 :-   Although his first few attempts were ............. ultimately he..........,
(a) laborious, give up
(b) thwarted, lost
(c) fruitful, won
(d) futile, succeeded
Q.18 :-   ............ can solve this sum if you like.
(a) you
(b) her
(c) any
(d) ones
Q.19 :-   I need some more ................... for the cake.
(a) flower
(b) flour
(c) floor
(d) none of these
Q.20 :-   Shakespeare was a famous play-
(a) right
(b) wright
(c) write
(d) writ
Q.21 :-   What.....................you doing tonight?
(a) are
(b) hour
(c) our
(d) is
Q.22 :-   The carpet needs............... before we use it.
(a) to clean
(b) cleaning
(c) to be cleaned
(d) none of these
Q.23 :-   Now government servants have the day..................every saturday.
(a) out
(b) off
(c) since
(d) none of these
Q.24 :-   At christmas, even the elderly fathers paint the town red.
(a) indulge in rioting
(b) paint the house red
(c) spill red wire
(d) have a lively time
Q.25 :-   Too many skyscrapers .............the view along the beach.
(a) reveal
(b) obstruct
(c) make
(d) clear
Q.26 :-   हथियार : सैनिक :: :- :-
(a) गेंद , खिलाडी
(b) वकील , न्यायालय
(c) पुस्तक , लेखक
(d) स्टेथोस्कोप , चिकित्सक
Q.27 :-   निम्नलिखित में से कोनसा अन्यो से भिन्न है?
(a) 99
(b) 45
(c) 126
(d) 109
Q.28 :-   किन्ही दो संख्याओ का योग 99 है दोनों संख्याओ का अंतर 9 हो है इनमे बड़ी संख्या निम्नलिखित में से कोनसी है?
(a) 54
(b) 63
(c) 72
(d) 78
Q.29 :-   यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धांश को विपरीत क्रम में लिख दिया जाए तो बांये से 17वें अक्षर के बांये 9वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) e
(b) f
(c) u
(d) v
Q.30 :-   अंग्रेजी वर्णमाला में यदि B से आरम्भ करके प्रत्येक एक अक्षर को छोड़कर एक अक्षर को निकालते जाये तों निष्काषित अक्षरों में से कोनसा अक्षर आपके बांये से 7वें से दाहिने 6वाँ अक्षर होगा?
(a) M
(b) Z
(c) W
(d) T
Q.31 :-   एक तस्वीर की और इशारा करते हुए मिहिर कहता है उसकी बहिन मेरे भाई के पुत्र तुषार की माता है तो मिहिर तुषार से कैसे सम्बन्धित है?
(a) भाई
(b) चाचा
(c) भतीजा
(d) साला
Q.32 :-   3, 28, 4, 65, 5, 126, 6, ?
(a) 215
(b) 216
(c) 217
(d) 218
Q.33 :-   दिन : रात :: ? : चन्द्रमा
(a) चांदनी
(b) सूर्य
(c) आकाश
(d) प्रकाश
Q.34 :-   KML : NPO :: CED : ?
(a) EGF
(b) GHF
(c) FHG
(d) HGF
Q.35 :-   निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का चयन कीजिए?
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) गैस
(d) मिटटी का तेल
Q.36 :-   1.फल 2. फुल 3. बीज 4. परागण 5. कली
(a) 5,2,4,3,1
(b) 1,2,3,4,5
(c) 5,2,4,1,3
(d) none of these
Q.37 :-   निम्न में से लीप वर्ष है?
(a) 1900
(b) 1800
(c) 1700
(d) 2000
Q.38 :-   सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलते हुए एक घड़ी की घंटे की सुई तथा मिनट की सुई कितनी बार समकोणों पर स्थित होगी?
(a) 12
(b) 24
(c) 36
(d) 44
Q.39 :-   0.025 का प्रतिशत रूप है?
(a) 2.5%
(b) 0.5%
(c) 25%
(d) .0025%
Q.40 :-   अनुपात 5 : 22 के पूर्व पद में x तथा उतर पद में 2x जोड़ने से अनुपात 1 : 3 हो जाता है तो x का मान है?
(a) 1
(b) 6
(c) 7
(d) 14
Q.41 :-   क्रिकेट की टीम के 11 खिलाडियों की ओसत ऊंचाई 158 सेमी. है तो टीम के खिलाड़ियों की ऊंचाई का योग है?
(a) 1738 सेमी.
(b) 1800 सेमी.
(c) 1960 सेमी.
(d) 2000 सेमी.
Q.42 :-   कोई धन a% की साधारण दर से 25 वर्ष में दोगुना हो जाता है तो a का मान है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
Q.43 :-   हरिराम ने एक गाय 5% हानि से बेचीं यदि वह उसे 375 रूपये अधिक में बेचता तो उसे 10% का लाभ होता वस्तु का क्रय मूल्य है?
(a) 4000
(b) 3000
(c) 2500
(d) 2000
Q.44 :-   एक रूपये में 20 बटन बेचकर एक व्यक्ति 20% लाभ कमा लेता है 50 % लाभ कमाने के लिए उसे एक रूपये में कितने बटन बेचने पड़ेंगे?
(a) 16
(b) 18
(c) 15
(d) 17
Q.45 :-   A और B ने एक चरवाहा 5000 रूपये में किराए पर लिया A की 600 गाये 4 माह तक तथा B की 200 गाये 6 माह तक चरती है A एवं B में किराए के बंटवारे का अनुपात है?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 4
(c) 2 : 1
(d) 1 : 2
Q.46 :-   माधुरी के पास कुल मिलाकर 85 करेंसी नोट है इनमे से कुछ 100 रु. के और शेष 50 रु. के है इन सभी नोटों की कुल कीमत 5000 रु. है उसके पास 50 रु. के नोटों के रूप में कितने रूपये है?
(a) 3500
(b) 70
(c) 1500
(d) 2200
Q.47 :-   41999 - 20102 - 11799 = ?
(a) 27696
(b) 10098
(c) 20318
(d) इनमे से कोई नही
Q.48 :-   कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज की एक निश्चित दर से 4 वर्ष में दोगुना हो जाता है तो इसी दर से 16 गुना कितने वर्षो में होगा?
(a) 12 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Q.49 :-   दो रेलगाड़ियो एक -दुसरे की और क्रमशः 54 किमी/घंटा तथा 48 किमी/घंटा की चाल से गतिमान है यदि पहली रेलगाड़ी की लम्बाई 250 मी है तथा वे एक दुसरे को 18 सेकेण्ड में पार कर ले तो दुसरी रेलगाड़ी की लम्बाई होगी?
(a) 145 मी
(b) 180 मी
(c) 230 मी
(d) 260 मी
Q.50 :-   4 मी लम्बी , 3 मी ऊंची तथा 13 सेमी चोडी दीवार बनाने के लिए 20 सेमी लम्बी, 12 सेमी चोडी तथा 6.5 सेमी ऊंची कितनी ईटो की आवश्यकता होगी?
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000
Change

Advertisement :