Forgot password?    Sign UP

SSC CGL Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि F = 6, MAT = 34, तो CAR कितना होगा?
(a) 21
(b) 25
(c) 22
(d) 28
Q.2 :-   BVSC : YEHX :: MRCP : ?
(a) NJXK
(b) LKXM
(c) NIXK
(d) OIYM
Q.3 :-   323 x 41 = 14323, 137 x 72 = 27731, 48 x 87 = 7884, 34 x 75 =
(a) 2550
(b) 5443
(c) 5743
(d) 4357
Q.4 :-   A और B बहने है R और S भाई है A की बेटी R की बहन है B का S से क्या संबंध है?
(a) माँ
(b) दादी
(c) बहन
(d) आंटी
Q.5 :-   3, 10, 20, 33, 49, 68, ?
(a) 75
(b) 85
(c) 90
(d) 91
Q.6 :-   ACEG : IKMO :: QSUW : ?
(a) YZCE
(b) YACD
(c) YBCE
(d) YACE
Q.7 :-   दिए गये अक्षरों को मिलाकर इनमे से केवल एक शब्द को ही बना सकते है उसको चुनिए INTERNATIONAL
(a) ALONE
(b) NOTE
(c) LATER
(d) RADIO
Q.8 :-   यदि + का अर्थ घटाना है - का अर्थ गुणा करना है ÷ का अर्थ योग करना है और x का अर्थ भाग करना है तो 10 x 5 ÷ 3 - 2 + 3 = ?
(a) 5
(b) 21
(c) 53/3
(d) 18
Q.9 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सही है? 6 * 4 * 9 * 15
(a) x, =, -
(b) x, -, =
(c) =, x, -
(d) -, x, =
Q.10 :-   ABE : 8 :: KLO : ?
(a) 37
(b) 39
(c) 38
(d) 36
Q.11 :-   M, P का पुत्र है Q पोत्री है O की, जो P का पति है M का O से क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) माता
(d) पिता
Q.12 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) माउथ आर्गन
(b) इलेक्ट्रिक गिटार
(c) की-बोर्ड
(d) सोनाटा
Q.13 :-   सन 1857 के निम्न नेताओं में से किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?
(a) कुवंर सिंह
(b) तात्या टोपे
(c) झांसी की रानी लक्ष्मी बाई
(d) मंगल पांडे
Q.14 :-   मेनग्रोव की खेती के लिए निम्न में से कोनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है?
(a) क्लिम्पांग का लावा जंगल
(b) दक्षिणी 24 परगना का सजनेखाली जंगल
(c) उड़ीसा का दंडकारणय जंगल
(d) उ.प्र. का कार्बेट नेशनल पार्क
Q.15 :-   टैरिफ और ट्रेड के सामान्य अनुबंध को किस संस्था द्वारा बदल दिया गया था?
(a) नार्थ अमरीकन फ्री ट्रेड एसोसिएशन
(b) साऊथ एशियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन
(c) वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   तेहरवी लोकसभा के निर्वाचन में, निम्नोक्त राज्यों में से किसमें शासक गठबंधन ने सारे स्थान जीत लिए है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
Q.17 :-   भारतीय संविधान के निम्नोक्त भागो में से किस एक में न्यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्य का प्रावधान है?
(a) प्रस्तावना
(b) मूल अधिकार
(c) राज्य के निति निर्देशक तत्व
(d) सातवीं तालिका
Q.18 :-   किस क्षेत्र में बुकर पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(a) ओषधि
(b) साहस के कार्य
(c) कल्पना - साहित्य लेखन
(d) विज्ञान
Q.19 :-   निम्नलिखित में से कोनसा मुद्रा सबसे अधिक महंगी है?
(a) फ्रेंच फ्रेंक
(b) स्विस फ्रेंक
(c) यूरो
(d) पाउंड स्टर्लिंग
Q.20 :-   निम्नलिखित में से वह कोनसी कृति है जो रविन्द्रनाथ टैगोर की नही है?
(a) चित्रा
(b) कपाल कुंडला
(c) द कोर्ट डांसर
(d) चित्रांगदा
Q.21 :-   निम्नलिखित में से उच्च न्यायालय का वह रिट आदेश कोनसा है जो किसी प्राधिकार को रद्द करने के लिए लिया जाता है?
(a) परमादेश रिट
(b) उत्प्रेरण रिट
(c) अधिकार पृच्छा रिट
(d) प्रत्यक्षीकरण रिट
Q.22 :-   निम्नलिखित में से शरीर का वह अंग कोनसा है जो कभी भी विश्राम नही करता?
(a) आँखे
(b) अग्नाशय
(c) यकृत
(d) हृदय
Q.23 :-   सन 2002 में भारत का पहला पनडुब्बी संग्राहलय कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) कोच्ची में
(b) पंजिम में
(c) विशाखापट्नम में
(d) मुम्बई में
Q.24 :-   निम्नलिखित में से वह नदी कोनसी है जिसका उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नही है?
(a) महानदी
(b) ब्रह्मापुत्र
(c) रावी
(d) चिनाब
Q.25 :-   पदार्थ की चोथी अवस्था क्या होती है?
(a) गैस
(b) वाष्प
(c) प्लाज्मा
(d) इलेक्ट्रोन
Q.26 :-   किसी भिन्न के अंश और हर 2 : 3 के अनुपात में है, यदि अंश में से 6 घटाया जाय ट परिणाम वह भिन्न है जिसका मान प्रारम्भिक भिन्न का 2/3 है प्रारम्भिक भिन्न का अंश है?
(a) 6
(b) 18
(c) 27
(d) 36
Q.27 :-   एक वस्तु पर छपा हुआ मूल्य 900 रु. है लेकिन एक खुदरा व्यापारी इसको 40% बट्टे पर खरीदकर इसे 900 रु में बेच देता है खुदरा व्यापारी का प्रतिशत लाभ है?
(a) 40
(b) 60
(c) 66 2/3
(d) 68 1/3
Q.28 :-   यदि दो घनो के आयतनो में 27 : 1 का अनुपात है तो इनकी भुजाओं में अनुपात है?
(a) 3 : 1
(b) 27 : 1
(c) 1 : 3
(d) 1 : 27
Q.29 :-   2/3 भिन्न 1/3 की कितने प्रतिशत है?
(a) 50
(b) 33 1/3
(c) 150
(d) 200
Q.30 :-   वह न्यूनतम पूर्णांक क्या होगा , जिसे यदि 6 : 7 है अनुपात के दोनों अंको को घटाया जाए तो परिणाम 16 : 21 से कम अनुपात में आए?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 2
Q.31 :-   10,000 रूपये का 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर, यदि ब्याज हर छः महीने बाद जोड़ा जाए तो 2 वर्षों बाद कितना ब्याज होगा?
(a) 636.80 रु.
(b) 824.32 रु.
(c) 912.86 रु.
(d) 828.82 रु.
Q.32 :-   एक पुस्तक विक्रेता ने 200 पाठ्यपुस्तकें 12,000 रूपये में खरीदा वह उन्हें ऐसे लाभ पर बेचना चाहता है की उसे 20 पुस्तके मिल जाए उसे पुस्तकों को कितने प्रतिशत लाभ पर बेचना चाहिए?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 11.5
Q.33 :-   एक आयताकर बगीचे की लम्बाई 12 मीटर है और चोड़ाई 5 मीटर है इस आयताकार बगीचे के बराबर क्षेत्रफलों वाले एक वर्गाकार बगीचे के विकर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिए?
(a) 2 √30 मीटर
(b) √13 मीटर
(c) 13 मीटर
(d) 8√15 मीटर
Q.34 :-   √2 + √2 + √2 +..................... का मान है?
(a) 2
(b) √2
(c) 2√2
(d) 2 + √2
Q.35 :-   दो संख्याओं का अनुपात 3 : 4 है और उनका म.स. 4 है उनका ल.स. है?
(a) 12
(b) 16
(c) 24
(d) 48
Q.36 :-   एक पाइप किसी टंकी को 5 घंटो में पानी से भर सकता है और टंकी को कोई दूसरा पाइप 4 घंटो में खाली कर सकता है यदि टंकी पूर्णतया भरी हुई हो और दोनों पाइपों को खोल दिया जाए तो टंकी निम्न समय में खाली हो जायेगी?
(a) 9 घंटे
(b) 18 घंटे
(c) 20 घंटे
(d) 20 1/2 घंटे
Q.37 :-   दो संख्याओं के म.स. तथा ल.स. क्रमशः 7 और 140 है यदि संख्याए 20 और 45 के बीच की हो तो उन संख्याओं का योग है?
(a) 70
(b) 77
(c) 63
(d) 56
Q.38 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Verity
(a) sanctify
(b) reverence
(c) falsehood
(d) rarity
Q.39 :-   Find the correctly spelt word:
(a) cricuiteous
(b) clairvoyant
(c) chivelery
(d) cavelcade
Q.40 :-   If i had played well, I would have won the match.
(a) i played well
(b) i play well
(c) i am playing will
(d) no improvement
Q.41 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , APPRAISE
(a) accuse
(b) praise
(c) appreciate
(d) judge
Q.42 :-   Find the correctly spelt word:
(a) diologue
(b) giraff
(c) scissors
(d) humourous
Q.43 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, to take someone for a ride
(a) to give a ride to someone
(b) to deceive someone
(c) to be indifferent
(d) to disclose a secret
Q.44 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , INCLEMENT
(a) selfish
(b) active
(c) unfavourable
(d) inactive
Q.45 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : A person who writes decoratively
(a) calligrapher
(b) collier
(c) choreographer
(d) cartographer
Q.46 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Exonerate
(a) admit
(b) release
(c) convict
(d) reject
Q.47 :-   Choose one which can be substituted for the given word; One who compiles a dictionary
(a) geographer
(b) lexicographer
(c) lapidist
(d) linguist
Q.48 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, His investments helped him make a killing in the stock market
(a) lose money quickly
(b) plan a murder quickly
(c) murder someone quickly
(d) make money quickly
Q.49 :-   The government in a bid to make bihar a preferred investment destination has ................................... major schemes to create infrastructure at different stages.
(a) opposed
(b) opened
(c) pushed
(d) launched
Q.50 :-   He thought that my car ..................... for sale.
(a) is
(b) was
(c) has been
(d) will be
Change

Advertisement :