Forgot password?    Sign UP

Science Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झुला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल.....?
(a) कम हो जाएगा
(b) ज्यादा हो जाएगा
(c) लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
Q.2 :-   दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि?
(a) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
(b) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है
(c) दाब व क्षेत्रफल में कोई सम्बन्ध नही है
(d) उपरोक्त सभी
Q.3 :-   एक द्रव बूंद गोलीय आकार धारण कर लेती है?
(a) पृष्ठ तनाव के कारण
(b) श्यानता के कारण
(c) उध्र्व्मुखी प्रणोद के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षण के कारण
Q.4 :-   डोरी से बंधे एक पत्थर को तेजी से वृत्त में घुमाया जाता है, घुमाते समय अचानक डोरी टूट जाती है, तो?
(a) पत्थर भीतर की ओर त्रिज्यत: गति करता है
(b) पत्थर स्पर्श रेखिकत: उड़ जाता है
(c) पत्थर बाहर की ओर त्रिज्यत: गति करता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.5 :-   निम्नलिखित तापमापियो में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है?
(a) ताप विधुत तापमापी
(b) विकिरण तापमापी
(c) गैस तापमापी
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   बोलोमीटर मापन की एक युक्ति है?
(a) दाब के
(b) पोधो में वृद्धि के
(c) उष्मीय विकिरण के
(d) वायु के गति के
Q.7 :-   अप्द्र्वयो को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) बढता है
(b) घटता है
(c) कभी बढेगा कभी कम होगा
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   अशुद्धियो की कारण द्रवों का कव्थनांक होता है?
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) वही रहता है
(d) कोई सम्बन्ध नही है
Q.9 :-   पराध्वनिक विमान उड़ते है?
(a) ध्वनि की चाल से
(b) ध्वनि की चाल से कम चाल से
(c) ध्वनि की चाल से अधिक चाल से
(d) प्रकाश की चाल से
Q.10 :-   निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्री दृष्टि उपकरण में किया जाता है?
(a) रेडियो तरंगो का
(b) सूक्षम तरंगो का
(c) अवरक्त तरंगो का
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   पूर्ण सूर्य ग्रहण का अधिकतम समय लगता है?
(a) 250 सेकेंड
(b) 460 सेकेंड
(c) 500 सेकेंड
(d) 600 सेकेंड
Q.12 :-   किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतन उचाई होती है?
(a) व्यक्ति के बराबर
(b) व्यक्ति से आधी
(c) व्यक्ति की दोगुनी
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   उम्र बढ़ने के साथ-साथ निकट और दूर की वस्तुओ को फोकस करने में आँख की योग्यता में कमी कहलाती है?
(a) हाइपर मेट्रोपिया
(b) प्रेसबायोपिया
(c) असित्ग्मेतिग्म
(d) मायोपिया
Q.14 :-   परावर्तित प्रकाश में ऊर्जा----
(a) आपतन कोण पर निर्भर नही करती है
(b) आपतन कोण बढ़ने के साथ बढती है
(c) आपतन कोण के बढ़ने से घटती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   एक चालक का प्रतिरोध 440 ओम है यदि इसे 110 वोल्ट के स्रोत से जोड़ा जाय तो इससे कितनी धारा प्रवाहित होती है?
(a) 0.5A
(b) 0.25A
(c) 0.50A
(d) 1.25A
Q.16 :-   विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है?
(a) डायनेमो
(b) ट्रांसफार्मर
(c) विधुत मोटर
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   निम्न में से कोन उपधातु है?
(a) आर्सेनिक
(b) एन्टिमनी
(c) जर्मेनियम
(d) ये सभी
Q.18 :-   डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कोनसा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) धनायन
(d) ये सभी
Q.19 :-   समस्त रेडियोसक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात किसमे अंतिम रूप से बदल जाते है?
(a) कोरेंडम
(b) सीसा
(c) केडमियम
(d) जस्ता
Q.20 :-   वेसे नाभिक जिनमे न्युट्रोनो की संख्या समान परन्तु प्रोटोनो की संख्या भिन्न हो कहलाते है?
(a) समइलेक्ट्रानिक
(b) सम्भारिक्क
(c) समस्थानिक
(d) समन्यूट्रोनिक
Q.21 :-   लोहे पर जंग लगना किसका उदहारण है?
(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) आयनन
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   निम्न में से कोनसा अम्लीय लवण है?
(a) HCIO
(b) HFN
(c) Agbr
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   यदि किसी क्रिया में कोई उत्पाद उत्प्रेरक का कार्य करता है तो उसे कहते है?
(a) समांग उत्प्रेरक
(b) विषमांग उत्प्रेरक
(c) स्व-उत्प्रेरक
(d) प्रेरित उत्प्रेरक
Q.24 :-   श्वसन किस प्रकार की दहन क्रिया है?
(a) द्रुत दहन
(b) मंद दहन
(c) स्वत दहन
(d) विस्फोट
Q.25 :-   किस समूह के तत्वों को सिक्का धातु कहा जाता है?
(a) I A
(b) I B
(c) II A
(d) III A
Q.26 :-   खाने का नमक बरसात के मोसम में गीला हो जाता है क्योकि?
(a) सोडियम क्लोराइड आद्रता ग्राही होता है
(b) सोडियम क्लोराइड पसीजने वाला होता है
(c) सोडियम क्लोराइड में सोडियम आयोडाइड की कुछ मात्रा होती है
(d) सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड जेसी आसंजक अशुधता होती है
Q.27 :-   निम्न में से किससे टेप रिकार्डर की टेप लेपित रहती है?
(a) नीला थोथा
(b) फेरोमेग्नेटिक चूर्ण
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) पारा
Q.28 :-   निम्नलिखित धातुओ में से लोहे पर किसकी परत चढ़ाना गेल्वेनाइजिंग कहलाती है?
(a) जस्ता
(b) तांबा
(c) केडमियम
(d) टिन
Q.29 :-   रासायनिक रूप में सिंदूर है?
(a) केल्शियम कार्बोनेट
(b) पोटेशियम नाइट्रेट
(c) पोटेशियम सल्फाइड
(d) मरकरी II सल्फाइड
Q.30 :-   उर्वरको के निर्माण में कोनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?
(a) फ़लुओरिन
(b) पोटेशियम
(c) सीसा
(d) एलुमिनियम
Q.31 :-   सीमेंट बनाने के लिए किसके मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है?
(a) चुना पत्थर और ग्रेफाईट
(b) चुना पत्थर और मृतिका
(c) चोक और ग्रेफाईट
(d) मृतिका और ग्रेफाईट
Q.32 :-   निम्नलिखित में से जल अणुओ की वह संख्या कोनसी है जो पेरिस प्लास्टर में CaSO4 के दो फार्मूला यूनिट से सहभाजन करती है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.33 :-   भारी जल एक प्रकार का है?
(a) शीतलक
(b) मंदक
(c) अयस्क
(d) ईंधन
Q.34 :-   वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसमे शेवालो का अध्ययन किया जाता है?
(a) फाइकोलोजी
(b) माइकोलोजी
(c) वर्गिकी
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   बेक्टीरिया में पाया जाने वाला प्रकाश-संश्लेषि आशय कहलाता है?
(a) श्वसन मूल
(b) मध्यकाय
(c) वर्णकिलवक
(d) जिनधर
Q.36 :-   A.I.D.S फेलता है?
(a) हाथ मिलाने से
(b) श्वास सम्पर्क से
(c) किटो से
(d) शारीरिक सम्पर्क से
Q.37 :-   सामान्य खाध्य छत्रक क्या होता है?
(a) कवकीय बीजाणुओ का पुंज
(b) कवक तंतु का प्रकार
(c) कस कर ठसाठस भरे कवक जाल
(d) इनमे से कोई नही
Q.38 :-   न्युमेटाफ़ोर्स प्राय मिलती है?
(a) शुष्कोद्भिद में
(b) उपरिरोहियो
(c) मेंग्रोव पादपो में
(d) ज्लोद्भिद में
Q.39 :-   आर्निथोलोजी परागण होता है?
(a) पक्षियों द्वारा
(b) चमगादड़ो द्वारा
(c) वायु द्वारा
(d) मानव द्वारा
Q.40 :-   घटपर्णी के निम्नलिखित भागो में से कोनसा एक घट में रूपांतरित होता है?
(a) स्तंभ
(b) पत्ता
(c) अनुपूर्ण
(d) पर्णवृंत
Q.41 :-   तम्बाकू की पत्तियों में होता है?
(a) केप्साकिन
(b) निकोटिन
(c) एस्पिरिन
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   वाष्पोत्सर्जन में होता है?
(a) पतियों से कार्बन डाईऑक्साइड बहार निकलती है
(b) पत्तियों से वाष्प के रूप में पानी बाहर निकलता है
(c) पत्तियों से पानी बूंदों के रूप में बाहर निकलता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   निम्न में से कोन एक खरपतवार नासक है?
(a) N.A.A
(b) 2,4-D
(c) A.B.A
(d) G.A
Q.44 :-   आलू में ब्लेक हार्ट का कारक कोन है?
(a) ताबे की कमी
(b) ऑक्सीजन की कमी
(c) पोटेशियम की कमी
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   किसके द्वारा आनुवांशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया?
(a) मेंडल
(b) मुलर
(c) बेटसन
(d) खुराना
Q.46 :-   कोशिकीय व आणविक जीव विज्ञान केंद्र कहा स्थित है?
(a) मुंबई
(b) हेदराबाद
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता
Q.47 :-   पर्यावरण के अजैव अवयव का उदहारण है?
(a) वनस्पति
(b) जानवर
(c) वायु
(d) सभी
Q.48 :-   मेंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा?
(a) वे अधिक प्रचुरता से पैदा होंगे
(b) मेग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जायेंगे
(c) कार्बन सिंक्स के रूप में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जायेगी
(d) इनमे से कोई नही
Q.49 :-   मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते है?
(a) पीड़ाहारी
(b) परजैविक
(c) प्रतिजैविक
(d) ह्युमेलिन
Q.50 :-   मांसपेशियों का अध्ययन करते है?
(a) माइकोलोजी
(b) मोयोलोजी
(c) मेस्टोलोजी
(d) नेफ्रोलॉजी
Change

Advertisement :