Forgot password?    Sign UP

RRB NTPC Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   कच्चे माल से विभिन्न उत्पादों को अलग करने के लिए किस विधि का उपयोग किया जाता है?
(a) सरल आसवन
(b) आशिक आसवन
(c) भाप आसवन
(d) जोन आसवन
Q.2 :-   एंडी मर्रे से पहले कोन ब्रिटिश विंबलडन चैम्पियन था?
(a) फ्रेड पैरी
(b) बन्नी ऑस्टिन
(c) रोड लेवर
(d) नील फ्रेजर
Q.3 :-   स्वर्ण मन्दिर किस सरोवर का मध्य में स्थित है?
(a) आनंद सरोवर
(b) सिख सरोवर
(c) अमृत सरोवर
(d) खालिस सरोवर
Q.4 :-   मनुष्य मेमेलिया वर्ग से सम्बन्धित है जिसमे निम्नलिखित में से एक नही आता है वह है?
(a) चूहा
(b) छिपकली
(c) बिल्ली
(d) सूअर
Q.5 :-   विश्वास और प्रथाओं का एक संग्रह जिसका उद्देश्य मानव आबादी की आनुवंशिक गुणवता में सुधार लाना होता है वह किस आनुवंशिकी के क्षेत्र को कहा जाता है?
(a) आनुवंशिक इंजीनियरिंग
(b) क्लोनिग
(c) भ्रूण चयन
(d) युजेनिक्स
Q.6 :-   मानवरहित उपग्रह का पहला सफल कक्षीय प्रक्षेपण ................के द्वारा किया गया था?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ़्रांस
(c) सोवियत संघ रूस
(d) जर्मनी
Q.7 :-   सामान्य मानव का खून बहने का समय और जमने का समय क्रमशः ...............और .............होता है?
(a) 2-3 और 4-6 मिनट
(b) 2-10 और 5-15 मिनट
(c) 2-7 और 3-10 मिनट
(d) 5-15 और 10-20 मिनट
Q.8 :-   वुलर झील सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है, जो ...................राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उतराखंड
(d) जम्मू -कश्मीर
Q.9 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक कम्प्यूटर को संक्रमित करने वाला वाइरस नही है?
(a) मेलिसा ए
(b) ट्रोजन हॉर्स
(c) लोवगेट
(d) नॉर्टन
Q.10 :-   आधुनिक लोंन टेनिस खेल की शुरुआत कहाँ से हुई थी?
(a) मेलबोर्न
(b) न्युयोर्क
(c) बर्मिंघम
(d) लन्दन
Q.11 :-   खजुराहों मन्दिर वास्तुकला के किस प्रकार को उजागर करता है?
(a) यूनानी शेली
(b) भूमिज शेली
(c) वेसरा शेली
(d) नागर शेली
Q.12 :-   कृष्णानाट्यम निम्न में से किस राज्य का एक प्रसिद्ध नृत्य है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडू
Q.13 :-   OBC के वर्ग में क्रीमी लेयर की पहचान करने के लिए नियुक्त समिति का नाम क्या था जिसने 1993 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और उसे स्वीकार कर लिया गया था?
(a) डॉ. केएम् मुंशी समिति
(b) जीवी मावलंकर समिति
(c) राम नंदन समिति
(d) स्वर्ण सिंह समिति
Q.14 :-   लार्ड गुलाम कादरभॉय नून मुम्बई भारत का एक ब्रिटिश व्यवसायी व्यक्ति था जिसकी मृत्यु 27 अक्टूबर 2015 को हुई थी?
(a) Curry King
(b) Masala king
(c) Taste king
(d) Food king
Q.15 :-   निम्नलिखित में से किसका अर्थ टाईरंट लिजार्ड किंग है?
(a) प्रोटोसेटॉप्स
(b) टायरेनोसोर्स रेक्स
(c) डिप्लोडॉक्स
(d) कॉम्पसोंग्नेथेस
Q.16 :-   यु,एन, क्न्जुम्यर बिल में परिभाषित अधिकारों में उपभोक्ता अधिकार निम्न में से कोनसा नही है?
(a) चयन करने का अधिकार
(b) सुरक्षा का अधिकार
(c) प्रतियोगिता का अधिकार
(d) निवारण का अधिकार
Q.17 :-   स्वतंत्रता संग्राम में मदद करने के लिय, लोकमान्य तिलक द्वारा कोनसा अख़बार शुरू किया गया था?
(a) केसरी
(b) अमृत बाजार पत्रिका
(c) गदर
(d) हरिजन
Q.18 :-   गणना कीजिये ------ 33840 भाग 235 भाग 6
(a) 42
(b) 864
(c) 24
(d) 846
Q.19 :-   x - 3 = 3x - 7
(a) - 2
(b) 2
(c) 5
(d) - 5
Q.20 :-   मेघना कार चलाती हुई 10 किमी दक्षिण जाती है फिर वह दायें मुड़कर 6 किमी जाती है पुनः वह दायें मुडती है और 10 किमी जाकर रुक जाती है वह प्रारम्भिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है?
(a) 16 किमी
(b) 6 किमी
(c) 12 किमी
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   एक कक्षा में A का बाएं से 18वाँ स्थान है A के आगे 6वें स्थान पर B बैठा है B का दाये से 17वाँ स्थान है तो कक्षा में कितने विद्यार्थी है?
(a) 41
(b) 42
(c) 40
(d) 49
Q.22 :-   लडकों की एक पंक्ति में श्री नाथ बांये से सातवाँ है तथा वेंकट दायें से बाहरवा, यदि वे अपना स्थान बदल ले तो श्रीनाथ बाएं से 22वें स्थान पर हो जाता है पंक्ति में कुल कितने लडके है?
(a) 19
(b) 31
(c) 33
(d) 34
Q.23 :-   M, N, T, R और D में से प्रत्येक की लम्बाई अलग अलग है T, D से लंबा किन्तु M से नाटा है R, N से लम्बा किन्तु D से नाटा है इनमे सबसे लंबा कोन है?
(a) D
(b) T
(c) M
(d) R
Q.24 :-   87, 81, 75, 69, 63, ?, 51
(a) 50
(b) 54
(c) 57
(d) 60
Q.25 :-   17, 21, 23, 27, 29, 33, 35, 39, ?
(a) 41
(b) 42
(c) 43
(d) 44
Q.26 :-   एक आदमी की और इशारा करते हुए दीपक ने कहा उसका एकमात्र भाई मेरी बेटी के पिता का पिता है वह व्यक्ति दीपक से कैसे सम्बन्धित है?
(a) पितामह
(b) चाचा
(c) पिता
(d) साला / बहनोई
Q.27 :-   यदि किसी साधारण वर्ष का 1 जनवरी को शुक्रवार था तो उसी साल 31 दिसम्बर को कोनसा वार होगा?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) बुधवार
(d) सोमवार
Q.28 :-   एक गढ़रिये के पास 24 भेढ़ थी 10 के अलावा सभी मर जाती है तो गढ़रिये के पास कितनी भेढ़ शेष है?
(a) 14 भेड़
(b) 12 भेड़
(c) 29 भेड़
(d) 10 भेड़
Q.29 :-   30 फीट गहरे कुएं मेंढक गिर जाता है वह प्रत्येक दिन 3 फीट ऊपर चढ़ता है और प्रत्येक रात्रि को 2 फीट पीछे सरक जाता है तो उस मेंढक को कुएं से बाहर आने में कितना समय लगेगा?
(a) 20 दिन
(b) 24 दिन
(c) 27 दिन
(d) 28 दिन
Q.30 :-   एक व्यापारी ने अपने नोकर शम्भु से कहा, की मै अपने घर के लिए अपनी दूकान से प्रत्येक 2:40 घंटे बाद चलता हु में 55 मिनट पहले अपने घर गया था तथा अगली बार में अपनी दूकान से घर के लिए 8:15 बजे सायं चलूँगा तो नोकर को यह सुचना की समय दी गई?
(a) 6:30
(b) 6:40
(c) 6:15
(d) 4:20
Q.31 :-   यश, विवेक से दोगुना सक्षम ड्राफ्टमेन है तथा वे मिलकर एक काम को 23 दिन में समाप्त करते है विवेक अकेला उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 46
(b) 69
(c) 92
(d) 60
Q.32 :-   एक निश्चित कूट भाषा में यदि ROUGH को 37916 और HANGER को 624153 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में HONOUR को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 67493
(b) 67439
(c) 397437
(d) 764739
Q.33 :-   यदि ANDHRA PRADESH से BLACKBUCK तो BIHAR से?
(a) WILD BUFFALO
(b) GAUR
(c) SANGAI
(d) CHINKARA
Q.34 :-   एक विशिष्ट भाषा में STAR को TSRA के रूप में कोडबद्ध किया गया है तो उस कोड में MOON को किस प्रकार कोडबद्ध किया जाएगा?
(a) ONMO
(b) OOMN
(c) NMOO
(d) OMON
Q.35 :-   यदि ऋणों पर ब्याज की रकम 2.45 करोड़ है तो जेटा इंटरएक्टिव सर्विसेज की विज्ञापन करों और संशोधन एवं विकास पर खर्च की कुल रकम कितनी है?
(a) 7 करोड़
(b) 5.4 करोड़
(c) 4.2 करोड़
(d) 3 करोड़
Q.36 :-   तीन संख्याओं का LCM 4752 तथा उनका HCF 6 है यदि दो संख्याए 48 तथा 66 है तो तीसरी संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 54
(b) 56
(c) 58
(d) 52
Q.37 :-   उस राशि का 3 वर्ष के लिए 7% की दर पर चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये जिसका 3 वर्ष में 7 % की दर पर साधारण ब्याज 19800 होगा?
(a) 19746
(b) 18390
(c) 20254
(d) 21053
Q.38 :-   निम्नलिखित बटन की मध्यिका क्या है? 42, 65, 18, 69, 29, 42, 48, 79, 25, 24, 98, 87, 63, 27, 17
(a) 43.5
(b) 65
(c) 42
(d) 69
Q.39 :-   126 किमी/घंटा की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी 72 किमी/घंटा की चाल से चल रही एक कार को 40 सेकेण्ड में पार करती है रेलगाड़ी की लम्बाई मीटर में क्या होगी?
(a) 500 मी
(b) 600 मी
(c) 900 मी
(d) 450 मी
Q.40 :-   A, B तथा C एक कार्य को क्रमशः 4, 5 तथा 6 घंटे में पूरा कर सकते है यदि वे सब मिल कर कार्य करते है और उन्हें पुरे कार्य की मजदूरी 777 मिलती है तो A का भाग ज्ञात कीजिये?
(a) 300
(b) 315
(c) 326
(d) 175
Q.41 :-   एक वस्तु 25% लाभ पर 290 में बेचीं गई वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 224
(b) 228
(c) 232
(d) 236
Q.42 :-   5 व्यक्तियों का ओसत वजन 76 किग्रा है इनमे से चार व्यक्तियों का वजन 72, 74, 75, और 81 किग्रा है 5वें व्यक्ति का वजन किग्रा में होगा?
(a) 77
(b) 78
(c) 79
(d) 80
Q.43 :-   दो संख्याओं का अनुपात 4 : 9 तथा उनका म.स. 11 है तो उनका ल.स. होगा?
(a) 396
(b) 44
(c) 99
(d) 400
Q.44 :-   x तथा y की वर्तमान आयु का अनुपात 2 : 1 है 14 वर्ष बाद उसकी आयु का अनुपात 29 : 18 होगा दोनों की वर्तमान आयु का अंतर क्या है?
(a) 22वर्ष
(b) 11वर्ष
(c) 9वर्ष
(d) 13वर्ष
Q.45 :-   रंजन एक पेनड्राइव 910 में 30% लाभ पर बेचता है तथा दूसरी 180 में 10% की हानि पर बेचता है उसका कुल लाभ या हानि प्रतिशत है?
(a) 27.95% हानि
(b) 24.50% लाभ
(c) 21.11% लाभ
(d) 22.11% हानि
Q.46 :-   यदि 15 व्यक्ति एक काम को 30 दिनों में कर सकते है तो दुगुनी क्षमता वाले 30 व्यक्ति उसी काम को कितने दिनों में कर सकते है?
(a) 7
(b) 3.5
(c) 5
(d) 7.5
Q.47 :-   एक बस कुछ दुरी एक निश्चित गति से तय करती है यदि एक व्यक्ति उस दुरी का एक तिहाई भाग तीन गुना समय में तय करता है तो व्यक्ति की गति का बस की गति से अनुपात है?
(a) 1 : 3
(b) 3 : 1
(c) 1 : 9
(d) 9 : 1
Q.48 :-   एक वितरण का माध्य 24 और मानक विचलन 8 है विचरण गुणांक का मान क्या है?
(a) 16.66%
(b) 66.66%
(c) 33.33%
(d) 100%
Q.49 :-   9 के प्रथम 30 गुणांकों का ओसत क्या है?
(a) 142
(b) 138.5
(c) 139.5
(d) 143.5
Q.50 :-   दी गई समरूपता के आधार पर दिए गये विकल्पों में से नही दी गई संख्या ज्ञात करें 0.6 : 0.0016 :: 1.02 : ?
(a) 0.0102
(b) 10.02
(c) 0.012
(d) 1.0102
Change

Advertisement :