Forgot password?    Sign UP

REET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बच्चे के विकास को अक्सर शारीरिक, संज्ञात्मक , भावनात्मक और सामाजिक जैसे तीन व्यापक क्षेत्र में विभाजित किया जाता है विकास प्रक्रिया इन क्षेत्रों में कहाँ तक सम्बन्धित है?
(a) अन्य को प्रभावित किये बिना स्वतंत्र रूप से विकसित
(b) एक एकीकृत और समग्र प्रकार में विकसित
(c) आंशिक रूप से विकसित
(d) बेतरतीब ढंग से विकसित
Q.2 :-   शारीरिक विकास का क्षेत्र है?
(a) स्नायुमंडल
(b) मांसपेशियों की वृद्धि
(c) एंडोक्राइन ग्लैंड्स
(d) उपरोक्त सभी
Q.3 :-   .......................बच्चों में अमुर्तमान प्रत्ययों को ग्रहण करने की योग्यता होती है?
(a) इनमे से कोई नही
(b) पिछड़े हुए
(c) प्रतिभाशाली
(d) मानसिक रूप से पिछड़े
Q.4 :-   क्रियात्मक अनुसंधान मोलिक अनुसंधान से भिन्न है क्योकि यह------
(a) अध्यापकों, शैक्षिक प्रबंधकों एवं प्रशासकों द्वारा किया जाता है
(b) शोधकर्ताओं द्वारा किया जाता है जिनका विद्यालय में कोई सम्बन्ध नही होता
(c) यह प्रमापिकृत उपकरणों पर आधारित होता है
(d) यह न्यादर्श पर आधारित होता है
Q.5 :-   कमजोर वर्ग के बालक से तात्पर्य है?
(a) ऐसे अभिभावकों के बालक से जिनकी वार्षिक आय कम है
(b) ऐसे अभिभावकों के बालक से जो वंचित वर्ग में आते है
(c) ऐसे अभिभावकों के बालक से जो गरीबी रेखा से नीचे की सीमा में आते है
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   मानव विकास का क्रम चलता है?
(a) गर्भावस्था तक
(b) बाल्यावस्था तक
(c) किशोरवस्था तक
(d) प्रोढ़ावस्था तक
Q.7 :-   कोलसनिक ने विकास की मध्य बाल्यकाल अवस्थाये बताई गई है?
(a) 4-9 वर्ष
(b) 5-9 वर्ष
(c) 7-9 वर्ष
(d) 8-10 वर्ष
Q.8 :-   बी.ऍफ़. स्किनर ने कोनसे सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(a) कार्यात्मक प्रतिबद्धता का सिद्धांत
(b) उद्दीपक प्रतिक्रिया का सिद्धांत
(c) अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत
(d) सम्बन्ध का सिद्धांत
Q.9 :-   बाल अन्तर्बोध परीक्षण में चित्रों की संख्या होती है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
Q.10 :-   सीखने का आदर्श काल किस अवस्था को कहा जाता है?
(a) गर्भावस्था
(b) शैशवास्था
(c) बाल्यावस्था
(d) किशोरावस्था
Q.11 :-   NCF 2005 बल देता है?
(a) करके सीखने पर
(b) रटने पर
(c) समस्या हल करने पर
(d) उपरोक्त सभी
Q.12 :-   परिवेश की वस्तु जिसे प्राणी प्राप्त करने का प्रयास करता है कही जाती है?
(a) प्रबलन
(b) प्रेरक
(c) उद्दीपक
(d) प्रलोभन
Q.13 :-   व्यक्तित्व मापन की वस्तुनिष्ठ विधियों में निम्न में से कोनसी विधि नही मानी जाती है?
(a) नियंत्रित निरीक्षण
(b) रेखाचित्र द्वारा प्रदर्शित मापनी
(c) व्यक्तित्व के संकेत के रूप में शारीरिक परिवर्तन
(d) अभिपक्व प्रश्नावली
Q.14 :-   अधिगम निर्योग्ताओं वाले बालकों में प्रक्रमण सम्बन्धी निम्न में से किस प्रकार की कमी पायी जाती है?
(a) संख्याओं सम्बन्धी सूचनाओं को याद करने में, समय एवं दिशा की कम समझ
(b) प्रायः अत्यधिक सक्रिय व्यवहार
(c) मांसपेशियों पर कम नियंत्रण
(d) कम मानसिक सक्रियता
Q.15 :-   तीव्र प्रकाश में आँखे मिचमिचाना को स्किनर ने किस प्रकार का व्यवहार बताया है?
(a) अनुक्रिया व्यवहार
(b) प्रसुत व्यवहार
(c) अनुबंधित व्यवहार
(d) आकस्मिक व्यवहार
Q.16 :-   सत्र की समाप्ति पर प्रयुक्त मूल्यांकन है?
(a) नियोजनात्मक मूल्यांकन
(b) निर्माणात्मक मूल्यांकन
(c) निदानात्मक मूल्यांकन
(d) संकल्पनात्मक मूल्यांकन
Q.17 :-   हरबर्ट उपागम के पद है?
(a) तीन
(b) पांच
(c) आठ
(d) नो
Q.18 :-   नर्सरी तथा प्राथमिक स्तर पर कविता शिक्षण की सर्वश्रेष्ठ प्रणाली है?
(a) गीत तथा नाट्य प्रणाली
(b) शब्दार्थ कथन प्रणाली
(c) प्रश्नोतर या खंडान्वय प्रणाली
(d) व्याख्या प्रणाली
Q.19 :-   ईश्वर तुम्हे सफलता प्रदान करे, यह वाक्य है?
(a) संकेत वाचक
(b) विधान वाचक
(c) इच्छा वाचक
(d) विस्मय वाचक
Q.20 :-   भावात्मक पक्ष के मापन हेतु उपयुक्त मापनी है?
(a) व्यक्तित्व मापनी
(b) अभिवृति मापनी
(c) उपलब्धि मापनी
(d) प्रायोगिक परीक्षा
Q.21 :-   मोखिक अभिव्यक्ति कोशल का विकास करने का सशक्त माध्यम है?
(a) विद्यालय प्रत्रिका
(b) नाटक
(c) वाद-विवाद
(d) क्विज कार्यक्रम
Q.22 :-   कोयले की दलाली में हाथ काले होना का अर्थ है?
(a) कोयले का व्यापार मत करो
(b) कोयले की दलाली में हाथ गंदे हो जाते है
(c) दलाली नही करनी
(d) खराब काम का परिणाम भी खराब ही होता है
Q.23 :-   रचना के आधार पर वाक्य के भेद होते है?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
Q.24 :-   शब्द के सही रूप का चयन कीजिये?
(a) त्रिष्णा
(b) तिरिष्ण
(c) तृष्णा
(d) त्रिश्ना
Q.25 :-   शेर को सामने देख कर ...............यह वाक्य किस मुहावरे से पूर्ण होगा?
(a) मै सातवें आसमान पर पहुच गया
(b) मै आग बबूला हो उठा
(c) मैंने आसमान सिर पर उठा लिया
(d) मेरे प्राण सुख गये
Q.26 :-   निम्न में से तत्सम शब्द है?
(a) धृति
(b) सीतल
(c) सुखा
(d) सिर
Q.27 :-   भाषा शिक्षण की प्राचीनतम विधि है?
(a) रचना अनुकरण विधि
(b) अक्षर बोध विधि
(c) पाठ्यपुस्तक विधि
(d) व्याख्यान विधि
Q.28 :-   अन्वेषण विधि के प्रवर्तक है?
(a) मोरीसन
(b) हरवर्ट स्पेंसर
(c) अरस्तु
(d) हेनरी एडवर्ड आर्मस्ट्रोंग
Q.29 :-   पत्रकार कार चलाता है यह वाक्य है?
(a) स्वीकारोक्ति
(b) निषेधात्मक वाक्य
(c) आज्ञार्थक
(d) इछार्थक वाक्य
Q.30 :-   निम्न में से क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य नही है?
(a) जब में घर पहुचा तब वर्षा हो रही थी
(b) जहाँ आप पढ़ते हो वहाँ में पढाता था
(c) आपको वैसा करना चाहिए जैसा डॉक्टर ने बताया
(d) पिता की इच्छा थी की बेटा डॉक्टर बने
Q.31 :-   Language errors should be corrected when the goal is ................,
(a) obtainment
(b) acquisition
(c) accession
(d) learning
Q.32 :-   Elective approach to evaluation takes account of
(a) approach to class
(b) communicative approach
(c) structural approach
(d) none of these
Q.33 :-   Unit test an expression of ....................evaluation.
(a) normative
(b) effective
(c) formative
(d) cognitive
Q.34 :-   The productive skills of a language are
(a) listening and writing
(b) reading and writing
(c) speaking and listening
(d) speaking and writing
Q.35 :-   Which of the following words is correctly spelt?
(a) definition
(b) defination
(c) difination
(d) definetion
Q.36 :-   संस्कृते मोखिकपरीक्षया कस्य कोशलस्य मूल्याकन कर्तु न शक्यते?
(a) श्रवणस्य
(b) पठनस्य
(c) भाषणस्य
(d) लेखनस्य
Q.37 :-   संस्कृतभाषाशिक्षणें प्रथमं मोखिककार्य तत: लिखितकार्यं च भवते , इत्यत्र संस्कृतभाषाशिक्षणेंसिद्धांत: कः?
(a) रुचे: सिद्धांत:
(b) बहुमुखी सिद्धांत:
(c) अनुपातस्य क्रमस्य च सिद्धांत:
(d) सक्रियताया: सिद्धांत:
Q.38 :-   प` वर्णस्य उच्चारणस्थानाम् अस्ति----
(a) कण्ठः
(b) दन्तः
(c) ओष्ठो
(d) तालू
Q.39 :-   वीराणाम् इत्यस्य विलोमशब्दः कः अस्ति?
(a) वीरांगनानाम्
(b) वीरान्
(c) वीराणी
(d) वीरेषु
Q.40 :-   स्थितः इत्यत्र कः प्रत्ययः वर्तते?
(a) स्था + क्तवतु प्रत्यय
(b) स्था + शतृ प्रत्यय
(c) स्था + क्त प्रत्यय
(d) स्थ + इतः प्रत्यय
Q.41 :-   भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष लागु किया गया था?
(a) 1981
(b) 1985
(c) 1986
(d) 1988
Q.42 :-   बन्दर, शेर तथा चूहे के घर क्रमशः है?
(a) घोसला, पेड़ एवं गुफा
(b) गुफा, बिल एवं भेड़
(c) पेड़, गुफा एवं बिल
(d) बिल, पेड़ एवं गुफा
Q.43 :-   परिक्षण की वास्तविक रचना से पूर्व उसकी प्रारम्भिक जाँच कर लेनी चाहिए, इस प्रारम्भिक जाँच को कहते है?
(a) परीक्षण की योजना बनाना
(b) परीक्षण की तेयारी
(c) पायलट स्टडी
(d) अंतिम प्रारूप
Q.44 :-   कुत्ता मछली का आवास है?
(a) नदी
(b) तालाब
(c) झील
(d) समुन्द्र
Q.45 :-   निम्न में से सूर्यमल्ल मिसण की रचना नही है?
(a) वीर सतसई
(b) वंश भास्कर
(c) घुड़सवार
(d) सती रासो
Q.46 :-   एक कक्षा के अंक 98 की बजाय 108 त्रुटी से अंकित हो गये इस त्रुटी के कारण कक्षा के ओसत अंक 1/5 बढ़ गये कक्षा में छात्रों की कुल संख्या बराबर है?
(a) 10
(b) 30
(c) 50
(d) 70
Q.47 :-   144 पेन बेचने पर राम को 6 पेनों के विक्रय के बराबर हानि होती है हानि प्रतिशत क्या है?
(a) 2
(b) 6
(c) 14
(d) 4
Q.48 :-   यदि दो समांतर रेखाओं को एक तिर्यक रेखा काटती है तो उनसे बनने वाले कोणों के लिए निम्न में से कोनसा कथन सत्य नही है?
(a) संगत कोण बराबर होते है
(b) एकान्तर कोण बराबर होते है
(c) तिर्यक रेखा के एक और बने अन्तः कोण का योग दो समकोण के बराबर होता है
(d) तिर्यक रेखा के एक और बने अन्तः कोण का योग एक समकोण के बराबर होता है
Q.49 :-   एक परीक्षा में चार विषयों में प्राप्त कुल अंक 200 है यदि तीन विषयों में प्राप्त अंकों का ओसत 48 है तो चोथे विषय में प्राप्त अंक है?
(a) 50
(b) 144
(c) 152
(d) 56
Q.50 :-   50 के सभी अभाज्य गुणनखण्डो का योग होगा?
(a) 93
(b) 12
(c) 50
(d) 7
Change

Advertisement :