Forgot password?    Sign UP

RBI Assistant Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   शब्द SENDING में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच इसके दो अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.2 :-   शब्द COMPUTARS में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनमे से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने की अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
Q.3 :-   निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान है अत उनका एक समूह बनता है वह एक कोनसा है जो इस समूह में नही आता है?
(a) चमगादड़
(b) मकड़ी
(c) मच्छर
(d) तिलचट्टा
Q.4 :-   शब्द MOSE के अक्षरों में से प्रत्येक शब्द में केवल एक बार उपयोग करते हुए कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) तीन से अधिक
Q.5 :-   यदि MADRAS को NBESBT लिखा जाए तो LAHORE उसी भाषा में कैसे लिखेंगे?
(a) MBIPSF
(b) NBIPSE
(c) NBIPSF
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   MET ARK MOB SKI URN यदि प्रत्येक शब्द में, शब्द के भीतर सभी अक्षरों को अंग्रजी वर्णानुक्रम से लगाया जाए तो कितने शब्द स्वर से आरम्भ होंगे?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Q.7 :-   यदि पीला को लाल, लाल को नीला, नीले को सफेद, सफेद को काला कहा जाए तो खून किस रंग का होगा?
(a) लाल
(b) काल
(c) हरा
(d) नीला
Q.8 :-   B U B D C E D B D E U B A D C B E A C D A E B A U A C D B C A C उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से बीसवें के बाएं को आठवाँ निम्न में से कोनसा है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) B
Q.9 :-   MOTHER : NLGVI :: ROSE : ?
(a) ILHU
(b) ILHV
(c) SLHV
(d) SLGV
Q.10 :-   यदि RABBIT को एक कूट भाषा में QBCAJS लिखा जाता है तो BAFFAL को कैसे लिखा जाएगा?
(a) ABEGZNM
(b) ABGEBKP
(c) CZGFBKP
(d) ABEGZMN
Q.11 :-   Y² : 4 :: V² = ?
(a) 9
(b) 16
(c) 49
(d) 25
Q.12 :-   A, B की माता है B, C की बहन है D, C का पुत्र है E, D का भाई है F, E की माता है G, A की ग्रेंड डॉटर है H के केवल दो बच्चे B और C है, तो F का H से क्या सम्बन्ध है?
(a) दामाद
(b) पुत्रवधू
(c) ससुर
(d) ग्रेंड डॉटर
Q.13 :-   560 का 125% + 450 का 22% = ?
(a) 799
(b) 700
(c) 782
(d) 749
Q.14 :-   एक सख्या का 71% उसके 46% से 120 अधिक है इस संख्या का 30% क्या है?
(a) 160
(b) 150
(c) 140
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   608 304 152 76 ?
(a) 39
(b) 36
(c) 38
(d) 37
Q.16 :-   2820 ÷ 12 x 8 = ?
(a) 1680
(b) 1880
(c) 1860
(d) 1660
Q.17 :-   24 पुरुष एक काम 15 दिन में पूरा करते है इस काम को 18 पुरुष कितने दिन में पूरा कर पायेंगे?
(a) 16 दिन
(b) 20 दिन
(c) 22 दिन
(d) 25 दिन
Q.18 :-   4 5 14 51 ?
(a) 158
(b) 156
(c) 260
(d) इनमे से कोई नही
Q.19 :-   630 का 2/9 का 5/7 का 3/5 = ?
(a) 90
(b) 75
(c) 60
(d) 65
Q.20 :-   निखिल ने अपने मासिक स्टाईपेड का 45% भोजन और परिवहन पर खर्च किया बाकि में से 20% किताबो पर और बाकि बचे का आधा दुसरे खर्चो में खत्म हुआ यदि अब उसके पास 880 रूपये बचे हो तो उनका मासिक स्टाईपेड कितना है?
(a) 6000
(b) 4500
(c) 3000
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 :-   895 + 440 ÷ 55 = ?
(a) 456
(b) 903
(c) 760
(d) 45
Q.22 :-   85,470 रूपये की राशि 35 बच्चो में समानतः बाँटी जानी है तो प्रत्येक बच्चे को कितनी राशि मिलेगी?
(a) 2.552 रूपये
(b) 2.452 रुपये
(c) 2.542 रूपये
(d) 2.442 रूपये
Q.23 :-   एक द्विअंकीय संख्या के दोनों अंको का योग 14 है इस द्विअंकीय संख्या के पहले और दुसरे अंक के बीच का अंतर 4 है यह द्विअंकीय संख्या क्या है?
(a) 86
(b) 95
(c) 59
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   (11)² + (9)² - (14)² + ? = 3²
(a) 6
(b) 3
(c) 1
(d) 17
Q.25 :-   सतत तीन संख्याओं का गुणनफल 4080 है सबसे छोटी संख्या क्या है?
(a) 17
(b) 14
(c) 13
(d) इनमे से कोई नही
Q.26 :-   निम्नलिखित में से कोनसी सुविधा रूस के साइबेरिया क्षेत्र के अंगरस्क में है और प्राय समाचारों में रहती है रूस का .............
(a) यरेनियम एनरिचमेंट प्लांट
(b) अन्तरिक्ष अनुसंधान केंद्र
(c) ख़ुफ़िया एजेंसी का मुख्यालय
(d) सबसे बड़ा नोसेना ठिकाना
Q.27 :-   निम्नलिखित में से किसे सामन्यतः पहाड़ी क्षेत्रो में पहाड़ो की ढलान पर उगाया जाता है क्योकि यह मेदानी फसल नही है?
(a) चाय
(b) गेंहू
(c) केला
(d) गुलाब
Q.28 :-   सामान्यतः धनशोधन में निम्नलिखित होता है?
(a) निधियों का प्लेसमेंट
(b) निधियों का लेयरिंग
(c) निधियों का इन्टेग्रेशन
(d) तीनो ही
Q.29 :-   सरकार ने इस वर्ष एक रूपये के नोट का मुद्रण कार्य आरम्भ करने का निर्णय लिया है इन नोटों का मुद्रण कार्य किस वर्ष रोक दिया गया था?
(a) 2008
(b) 2005
(c) 2001
(d) 1994
Q.30 :-   निम्नलिखित में से किस ट्रोफी का सम्बन्ध फुटबॉल के खेल से नही है?
(a) डूरंड कप
(b) संतोष ट्रोफी
(c) के.डी.सिंह बाबू ट्रोफी
(d) ये सभी
Q.31 :-   अर्थव्यवस्था में ऋण विस्तार को नियंत्रण करने के लिए भारतीय रिजर्व बेंक द्वारा किए जाने वाले एक उपाय खुला बाजार परिचालन का अर्थ है?
(a) सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय या विक्रय
(b) विविध प्रकार के बांड जारी करना
(c) सोने की नीलामी
(d) इनमें से कोई नही
Q.32 :-   भारत निम्नलिखित में से किस संगठन का सदस्य नही है?
(a) SAARC
(b) WTO
(c) OPEC
(d) UNO
Q.33 :-   निम्नलिखित में से किस कप/ट्रोफी का सम्बन्ध लोन टेनिस से है?
(a) बांबे गॉडस डिक्री
(b) डेविस कप
(c) विजी ट्रोफी
(d) रणजी ट्रॉफी से
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोनसा संगठन रुपे कार्ड जारी करता है?
(a) सिडबी
(b) एनपीसीआई
(c) आरबीआई
(d) एसबीआई
Q.35 :-   भारतीय रिजर्व बेंक द्वारा गठित वित्तीय क्षेत्र मूल्याकन समिति ने निम्नलिखित में से भारत में विधमान किस कानून में भी कुछ सुधारो की सिफारिश की है?
(a) कराधान कानून
(b) वाणिज्यिक कानून
(c) बेंक्कारी विनियमन कानून
(d) सम्पति कानून
Q.36 :-   usa के अतिरिक्त भारत ने निम्न में से किस देश के साथ परमाणु करार किया है जिसका नाम है परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग के लिए सहयोग करार?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) कनाडा
Q.37 :-   भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश अब ...................की आयु में सेवा निवृत होते है?
(a) 58 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 65 वर्ष
Q.38 :-   डॉक्युमेंट में गणितीय चिन्हों एवं सूत्रों को इन्सर्ट करने की सुविधा निम्नलिखित में कोन देता है?
(a) सिम्बल्स
(b) ऑब्जेक्ट
(c) रेफरेंस
(d) टेबल
Q.39 :-   मैक्रो के जब रिकार्डिंग किया जाता है तो थर्ड स्टेप होगा---
(a) माउस या की बोर्ड का उपयोग , ऑटोमेट के टास्क को परफोर्म करता है
(b) मैक्रो के शार्टकट के लिए एक की बोर्ड निर्धारित करता है
(c) मैक्रो को एक नाम देता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.40 :-   वह विशेष प्रोग्राम जो यूजर्स को वेब पर इन्फोर्मेशन लोकेट करने में सहायता करता है.....................कहलाता है?
(a) डाटा इंजन्स
(b) इन्फोर्मेशन इंजन्स
(c) वेब ब्राउजर्स
(d) सर्च इंजन्स
Q.41 :-   ..............से तात्पर्य डाटा की कॉपी करने से है ताकि डाटा लोस हो जाने के बाद ऑरिजनल डाटा को रिस्टोर करने के लिए इन अतिरिक्त कापियों का प्रयोग किया जा सके?
(a) ईएमएस
(b) डीएनएस
(c) डीऍफ़एस
(d) बैकअप
Q.42 :-   कर्सर क्या है?
(a) यह एक इंडिकेटर है
(b) यह कम्प्यूटर मोनिटर पर पॉजिशन दर्शाता है
(c) लैटिन शब्द कर्सर का अत है रनर
(d) ये सभी
Q.43 :-   इन्फोर्मेशन को डिजिटल फॉर्म में चेंज करने वाला डिवाइस निम्नलिखित में से कोनसा है?
(a) मॉडेम
(b) डिजिताइजर
(c) माउस
(d) कर्सर
Q.44 :-   किसी मेसेज पर एल्गोरिदम और इन्क्रिप्शन की अप्लाई करने के बाद प्राप्त होने वाला रिजल्ट है?
(a) साइबरटेक्ट्स
(b) डिक्रिप्शन
(c) प्लेन टेक्स्ट्स
(d) साइफरटेक्ट्स
Q.45 :-   वह स्टोरेज डिवाइस जिसे प्रत्यक्ष रूप से कम्प्यूटर के यूएसबी पोर्ट में प्लग्ड किया जा सकता है :
(a) टेप पर
(b) विंडोज
(c) फ्लेश ड्राइव
(d) प्लग इन
Q.46 :-   एक कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है?
(a) फ्लोफी डिस्क
(b) सी.पी.यु.
(c) सी. डी
(d) कोबोल
Q.47 :-   ..............टोपोलोजी में नेटवर्क कम्पोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते है?
(a) स्टार
(b) रिंग
(c) बस
(d) मेश
Q.48 :-   VSAT आधारित इन्डियन इन्फोर्मेशन नेटवर्क है ...............
(a) VSNL
(b) BSNL
(c) NICNET
(d) VSNET
Q.49 :-   सैटेलाईट कम्युनिकेशन में ......................इंटरेक्टिव डिस्टेंस लर्निग ट्रेनिग कैपोबीलिटी की सुविधा देता है?
(a) ODU
(b) WIC
(c) IDU
(d) AT
Q.50 :-   विभिन्न चोडाइयों और लम्बाईयों वाले बार्स या लाइनों वाले कम्प्यूटर रीडेबल कोड ...............कहलाते है?
(a) ASCII कोड
(b) मेग्नेटिक टेप
(c) OCR स्कैनर
(d) बार कोड
Change

Advertisement :