Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जिस प्रकार नदी का सम्बन्ध बाँध से है उसी प्रकार यातायात का सम्बन्ध किससे है?
(a) सिग्नल बत्ती
(b) वाहन
(c) पथ
(d) गति
Q.2 :-   यदि 17 दिसम्बर 1982 को शनिवार था तो 22 दिसम्बर 1984 को सप्ताह को कोनसा दिन रहा होगा?
(a) सोमवार
(b) बुधवार
(c) मंगलवार
(d) रविवार
Q.3 :-   श्रेणी 71, 59, 48, 38, 29, ?
(a) 18
(b) 38
(c) 21
(d) 20
Q.4 :-   वह संख्या कोनसी है जिसे यदि 7, 16, 43 तथा 79 में जोड़ा जाए तो प्राप्त संख्याये समानुपाती होगी?
(a) 2
(b) 1
(c) 5
(d) 7
Q.5 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) भेड़
(b) बकरी
(c) भेड़िया
(d) गाय
Q.6 :-   ट्विंकल की घड़ी में अभी 12.30 मिनट हो रहा है तो दोनों सुइंया के बीच का कोण क्या होगा?
(a) 180°
(b) 172°
(c) 165°
(d) 143°
Q.7 :-   एक व्यक्ति के फोटो की तरफ इशारा करते हुए महिला कहती है की इस व्यक्ति की पत्नी मेरी सास की इकलोती पुत्र-वधु है ओरत तथा व्यक्ति का आपस में क्या संबध है?
(a) पति-पत्नी
(b) माँ-बेटी
(c) भाई-बहिन
(d) पिता-बेटी
Q.8 :-   जिस प्रकार बूंद का सबंध महासागर से है उसी प्रकार नक्षत्र का सबंध किससे है?
(a) टिमटिमाना
(b) आकाश
(c) दीप्त
(d) चमक
Q.9 :-   यदि X का अर्थ भाग देना, - का अर्थ है गुना करना, भाग से अभिप्राय है जोड़ना और + का अर्थ है घटाना तो (3 - 15 भाग 11) X 8 + 6 = ?
(a) 8
(b) 4
(c) 0
(d) 1
Q.10 :-   श्रेणी 6, 12, 20, 30, ? में लुप्त संख्या क्या है?
(a) 48
(b) 40
(c) 41
(d) 42
Q.11 :-   B, A के दक्षिण - पश्चिम की और है C, B के पूरब और A के दक्षिण-पूरब की और है तथा D, C के उतर की और B और A के साथ समरेखा पर है A की किस दिशा में D स्थित है?
(a) उतर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उतर
(d) पूर्व
Q.12 :-   एक निश्चित कूट भाषा में 829 का अर्थ है how art thou, 958 का अर्थ है thou art good तथा 15873 का अर्थ है thy good and thou bad शब्द thou के लिए कोड क्या होगा?
(a) 2
(b) 9
(c) 8
(d) 5
Q.13 :-   A एक काम 15 दिन में और यही काम B 24 दिन में पूरा कर सकता है यही काम A और B मिलकर लगभग कितने दिन में पूरा करेगे?
(a) 7
(b) 6
(c) 4
(d) 9
Q.14 :-   दो संख्याये ऐसी है की उनका अंतर उनका योग तथा उनका गुणनफल 1 : 7 : 24 के अनुपात में है संख्याओ का गुणनफल है?
(a) 60
(b) 24
(c) 48
(d) 36
Q.15 :-   अमित पूर्व दिशा में 15 किमी गया तब वह बांये मुड़कर 5 किमी चला फिर बांये मुड़कर वह 15 किमी चला तो अमित ने कुल कितनी दुरी तय की?
(a) 30
(b) 5
(c) 35
(d) 15
Q.16 :-   निम्न में से असंगत को चुनिए?
(a) पीतल
(b) प्लास्टिक
(c) तांबा
(d) लोहा
Q.17 :-   यदि 6 वर्ष बाद S की आयु वर्तमान आयु की चार गुनी हो जायेगी तो उसकी वर्तमान आयु क्या है?
(a) 2 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Q.18 :-   ब्लैक पेगोडा है?
(a) कोणार्क में
(b) मदुरे में
(c) मिस्त्र में
(d) श्रीलंका में
Q.19 :-   भारत सरकार ने 9 मई 2017 को अंटार्टिका में एक नए वृहद स्टेशन के निर्माण का निर्णय लिया गया है इस स्टेशन का नाम क्या है?
(a) प्रहार
(b) भारती
(c) मैत्री
(d) इनमे से कोई नही
Q.20 :-   विश्व रेड्क्रोस दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रेल
(b) 1 मई
(c) 3 मई
(d) 8 मई
Q.21 :-   निम्न में से कोनसा युद्ध था जिसमे भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारम्भ हुआ?
(a) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(b) बक्सर का युद्ध
(c) प्लासी का युद्ध
(d) 1857 का विद्रोह
Q.22 :-   कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भोतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) डाटा
(d) इनमे से कोई नही
Q.23 :-   निम्न में से कोन एक कम्प्यूटर की भाषा नही है?
(a) C
(b) BASIC
(c) FAST
(d) FORTRAN
Q.24 :-   राज्य समूह जिससे मणिपुर की सीमाए लगी हुई है?
(a) नागालेंड, मिजोरम, मेघालय
(b) नागालेंड,मेघालय,त्रिपुरा
(c) मेघालय,मिजोरम,त्रिपुरा
(d) नागालेंड,असोम,मिजोरम
Q.25 :-   GST बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी कब दी?
(a) 8 सितम्बर 2016
(b) 8 मार्च 2017
(c) 8 नवम्बर 2016
(d) 8 अप्रेल 2017
Q.26 :-   अभिनव भारत नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना की थी?
(a) आर.जी.भंडारकर
(b) वी.डी. सावरकर ने
(c) सी.आर. दास
(d) सरदार भगतसिंह
Q.27 :-   भारतीय संविधान किसने बनाया था?
(a) ब्रिटिश संसद ने
(b) गवर्नर जनरल ने
(c) भारतीय संसद ने
(d) संविधान सभा ने
Q.28 :-   भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है?
(a) भारत सरकार अधिनियम 1935 का
(b) ब्रिटेन के सविधान का
(c) कनाडा के सविधान का
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का
Q.29 :-   भारतीय संविधान में मोलिक कर्तव्यो का विचार लिया गया है?
(a) फ्रांस
(b) सोवियत संघ
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका
Q.30 :-   V आकार की घाटी कोन बनाती है?
(a) नदी
(b) समुंद्री लहर
(c) पवन
(d) हिमनद या हिमानी
Q.31 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) कमला देवी
(c) एनी बेसेंट
(d) राजकुमारी अमृत कोर
Q.32 :-   चेनानी - नाशरी टनल किस राष्ट्रीय राजमार्ग का भाग है?
(a) एनएच 44
(b) एनएच 11
(c) एनएच 22
(d) एनएच 66
Q.33 :-   सोडियम घातु के परमाणु की ब्र्हाय्तम कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रोन की संख्या क्या है?
(a) उदासीन
(b) 2
(c) 3
(d) 1
Q.34 :-   लाल रक्त कणिकाओ का जीवन काल होता है?
(a) 120 दिन
(b) 100 दिन
(c) 180 दिन
(d) 110 दिन
Q.35 :-   राजस्थान के जिलो में सर्वाधिक लिंगानुपात एवं न्यूनतम लिंगानुपात क्रमश कितना है?
(a) 992, 845
(b) 994, 846
(c) 990,879
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   बाटाडू का कुआँ किसके द्वारा बनवाया गया?
(a) रावल कर्ण सिंह
(b) रावल गुलाबसिंह
(c) रावल नरेश
(d) नरेश कन्ह्द्देव
Q.37 :-   चम्बल नदी किस जिले में नही बहती है?
(a) कोटा
(b) बांरा
(c) करोली
(d) सवाईमाधोपुर
Q.38 :-   ओरई और ब्राह्मणी नदियाँ जिस अभ्यारणय से होकर बहती है उसका नाम है?
(a) बस्सी
(b) रावली-टाटगढ़
(c) कुम्भलगढ़
(d) जयसमन्द
Q.39 :-   डॉ. एम्. चेनारेद्दी राजस्थान के किस पद पर आसीन रहे है?
(a) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b) राज्यपाल
(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) मुख्यमंत्री
Q.40 :-   नसीराबाद सैनिक छावनी किस जिले में स्थित है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) अजमेर
(d) सीकर
Q.41 :-   उदयपुर वाटी स्थित है?
(a) शेखावाटी
(b) हाडोती
(c) मेवाड़
(d) मारवाड़
Q.42 :-   अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में आपातकाल लागू होने पर राज्य का शासन किसके नियंत्रण में होता है?
(a) मुख्यमंत्री के
(b) राज्यपाल के
(c) मुख्य सचिव के
(d) मंत्री परिषद के
Q.43 :-   नवलखा सागर किस जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर में
(b) बूंदी में
(c) जोधपुर में
(d) जयपुर में
Q.44 :-   कहाँ के शासक स्वयं को जांगलधर बादशाह कहते थे?
(a) देशनोक
(b) कतरियासर
(c) नोखा के
(d) बीकानेर के
Q.45 :-   अकबर ने राणा प्रताप सिंह को समझाने के लिए किसको प्रथम दूत के रूप में भेजा था?
(a) जलाल खां
(b) मानसिंह
(c) राजा भारमल
(d) भगवंतदास
Q.46 :-   थार की वैष्णो देवी किसे कहा जाता है?
(a) नागणेची माता को
(b) आवड माता को
(c) स्वांगिया माता को
(d) तनोटिया माता को
Q.47 :-   सोम, कमला, अम्बा सिंचाई परियोजना निम्न में से किस जिले में है?
(a) चितोडगढ़
(b) डूंगरपुर
(c) बाँसवाड़ा
(d) उदयपुर
Q.48 :-   सांझी पूजन किसमे लोकप्रिय है?
(a) गरासियों
(b) सुहागिन स्त्रियों
(c) कुवारी कन्याओं
(d) भील
Q.49 :-   सत्येन मैत्रेय पुरस्कार किस क्षेत्र में सम्बन्धित है?
(a) साक्षरता
(b) चिकित्सा
(c) कृषि जागरण
(d) परिवार नियोजन
Q.50 :-   पशु-पक्षियों को महत्व देने वाले स्कुल ऑफ पेंटिंग का नाम है?
(a) नाथद्वारा शैली
(b) अलवर शैली
(c) किशनगढ़ शैली
(d) बूंदी शैली
Change

Advertisement :