Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Patwari Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   30 मार्च 1949 को राजस्थान स्थापना दिवस का उदघाटन किया गया था?
(a) के.एम्.मुंशी
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) एन.वी.गाडगिल
Q.2 :-   बहुउद्देशीय नदी घाटी योजनाओं को आधुनिक भारत के मन्दिर किसने कहा था?
(a) महात्मा गांधी
(b) अब्दुल कलाम आजाद
(c) जवाहरलाल नेहरु
(d) इंदिरा गांधी
Q.3 :-   इंजीनियरिंग चेन की लम्बाई कितनी होती है?
(a) 90 फीट
(b) 100 फीट
(c) 105 फीट
(d) 95 फीट
Q.4 :-   राजस्थान की पहली महिला सशस्त्र बटालियन किसके नाम पर होगी?
(a) रानी झांसी
(b) हाडी रानी
(c) काली बाई
(d) जोधा बाई
Q.5 :-   किस शासक की मृत्यु पर ओरंगजेब ने कहा था की आज कुफ्र का दरवाजा टूट गया?
(a) अजीतसिंह
(b) जसवंतसिंह
(c) दुर्गादास राठोड
(d) कर्णसिंह
Q.6 :-   संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे?
(a) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(b) जे.बी.कृपलानी
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
Q.7 :-   राजस्थान का प्रथम चोहान राज्य था?
(a) अजमेर
(b) रणथम्भोर
(c) हाडोती
(d) नादोड़
Q.8 :-   विश्व में एकमात्र ऐसा कोनसा हिरण है जिसके नर के चार सींग होते है तथा यह मृग केवल भारत में ही पाया जाता है?
(a) हिरण
(b) कृष्णमृग
(c) चोसिंगा
(d) मृग
Q.9 :-   जीन रेखिक क्रम में किस संरचना पर सलग्न होते है?
(a) राइबोसोम
(b) माईट्रोकोंड्रीया
(c) गुणसूत्र
(d) कोशिका झिल्ली
Q.10 :-   पटेल्या, बिछियो एवं लालर क्या है?
(a) राजस्थानी आभूषण
(b) राजस्थानी लोकगीत
(c) राजस्थानी लोक्वाध्य
(d) राजस्थानी लोकनाट्य
Q.11 :-   श्री सरस्वती पुस्तकालय जो अलभ्य एवं दुर्लभ्य साहित्य का अप्रितम खजाना है स्थित है?
(a) लाडनू (नागोर )
(b) वनस्थली (टोंक )
(c) तिलोनिया (अजमेर )
(d) कोटा
Q.12 :-   निम्न में से ट्रांसजैनिक पादप का उदाहरण है?
(a) सुपर पोटेटो
(b) सुपर बग
(c) गोल्डन राईस
(d) अ व स दोनों ही
Q.13 :-   वह कोनसी रियासत थी जिसने सर्वप्रथम अंग्रेजो की अधीनता स्वीकार कर आश्रित राज्य बना?
(a) जयपुर
(b) करोली
(c) भरतपुर
(d) कोटा
Q.14 :-   भू- सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य है?
(a) किसी भू-भाग के दर्शन करना
(b) भू-भाग पर किसी प्रकार का निर्माण करना
(c) खाका विन्यास या मानचित्र बनाना
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   किस नदी को प्रारम्भ में आयड नदी के नाम से जाना जाता है?
(a) चम्बल
(b) बेडच
(c) माही
(d) सोम
Q.16 :-   किसी संख्या को दोगुना करके उसमे 9 जोड़ा जाता है इस प्रकार प्राप्त संख्या का तिगुना 75 के बराबर है वह कोनसी संख्या है?
(a) 6
(b) 3.5
(c) 8
(d) कोई नही
Q.17 :-   स्थिति माध्य है?
(a) समांतर माध्य
(b) गुणोतर माध्य
(c) हरात्मक माध्य
(d) मध्यिका
Q.18 :-   सुरेश ने एक गाय 7000 रूपये में खरीदी और उसे 8540 रूपये में बेच दिया तो बताओ सुरेश को इस सोदे में कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(a) 20%
(b) 22%
(c) 28%
(d) 15%
Q.19 :-   G, I, L, P, ?
(a) E
(b) U
(c) O
(d) X
Q.20 :-   यदि ब्याज वार्षिक देय हो और 10% प्रतिवर्ष की दर से 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 331 रूपये हो तो मूलधन की गणना कीजिय?
(a) 900
(b) 1000
(c) 1050
(d) 1100
Q.21 :-   कप्तानो और सैनिको को मिलाकर कुल 1200 व्यक्तियों का एक समूह एक रेल यात्रा कर रहा है यदि प्रत्येक 15 सेनिको के लिए एक कप्तान है तो उस समूह में कप्तानो की संख्या कितनी है?
(a) 70
(b) 75
(c) 82
(d) 80
Q.22 :-   A कोई काम B की तुलना में दुगुनी गति से करता है यदि दोनों मिलकर वह काम 12 दिनों में पूरा कर ले तो अकेला B उसे कितने दिनों में कर लेगा?
(a) 24 दिन
(b) 27 दिन
(c) 36 दिन
(d) 48 दिन
Q.23 :-   किसी सख्या को 2 से गुना करके 16 जोड़ा जाता है प्राप्त योगफल को 2 से विभाजित किया जाता है और फिर प्राप्त भागफल में मूल संख्या घटाई जाती है तो शेषफल क्या होगा?
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2
Q.24 :-   पथम 10 अभाज्य संख्याओ का समांतर माध्य है?
(a) 12.9
(b) 10
(c) 11.9
(d) 14.2
Q.25 :-   किसी वस्तु को 25% लाभ और 20% लाभ पर विक्रय किया तथा कीमत में 10 रु. का अंतर हो तो उस वस्तु का क्रय मूल्य होगा?
(a) 150
(b) 200
(c) 250
(d) 110
Q.26 :-   यदि x : y = 3 : 4 हो तो {(4x + 5y) : (5x - 2y)} का मान कितना है?
(a) 22/7
(b) 32/7
(c) 7/22
(d) 7/32
Q.27 :-   P, Q, R और S ताश खेल रहे है P, R और S, Q जोड़ीदार है S, R और S, Q जोड़ीदार है S, R के दांयी और है जो की पश्चिम की और मुंह करके बैठा है बताइए की Q का मुहँ किस और है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उतर
(d) दक्षिण
Q.28 :-   यदि किसी आयत की प्रत्येक भुजा को 20% बढाया जाये तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(a) 40%
(b) 42%
(c) 44%
(d) 46%
Q.29 :-   CMG, FPJ, ISM, ?
(a) LVP
(b) NVZ
(c) LVZ
(d) NVY
Q.30 :-   किसी वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में कोई मूलधन स्वयं का 25/16 गुना हो जाएगा?
(a) 10%
(b) 18%
(c) 20%
(d) 25%
Q.31 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सत्य है?
(a) बाइनरी नंबर में बाईट एक सिंगल डिजिट
(b) बिट डिजिटल नंबर्स के एक समूह को रिप्रिजेंट करता है
(c) आठ डिजिट के बाइनरी नंबर को बाईट कहते है
(d) आठ-डिजिट के बाइनरी नंबर को बिट कहते है
Q.32 :-   LAN से जुड़े कम्प्यूटर --
(a) तेज चल सकते है
(b) ऑनलाइन जा सकते है
(c) इन्फॉर्मेशन और / या पेरिफेरल उपकरण शेयर कर सकते है
(d) ई- मेल कर सकते है
Q.33 :-   वर्ड डॉक्युमेंट में किसी भी शब्द को यदि किसी दुसरे शब्दों से बदलना हो तो निम्नलिखित में से कोनसे कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) सर्च
(b) फाइंड
(c) Replace
(d) find और replace
Q.34 :-   अनुदेशों का सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना है यह बताता है उसे............. कहते है?
(a) मेंटर
(b) इंस्ट्रक्टर
(c) कम्पाइलर
(d) प्रोग्राम
Q.35 :-   पंच कार्ड का आविष्कार किया?
(a) हर्मन हालिरथ
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) न्यूमेन
(d) पास्कल ने
Q.36 :-   पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण में हाइपरलिंक को इन्सर्ट करने हेतु किस संक्षिप्त कीज के संयोग का प्रयोग किया जाता है?
(a) Ctrl + J
(b) Ctrl + K
(c) Ctrl + M
(d) Shift + Ctrl + J
Q.37 :-   वर्ड डॉक्युमेंट के लिए डिफ़ॉल्ट फ़ाइल एक्सटेशन क्या है?
(a) TXT
(b) WRD
(c) FIL
(d) DOCX
Q.38 :-   किसी डॉक्युमेंट में से एक गलत कैरेक्टर डिलीट करते हुए इंसर्शन पॉइंट से दांये इरेज करने के लिए................ ,
(a) लेफ्ट माउस की प्रेस कीजिए
(b) बैक स्पेस की प्रेस कीजिए
(c) डिलीट की प्रेस कीजिए
(d) राइट माउस की डबल क्लिक कीजिए
Q.39 :-   आस्की कोड प्रत्येक करेक्टर स्टोर करने के लिए .......बिट्स का उपयोग किया जाता है?
(a) 16
(b) 4
(c) 8
(d) 10
Q.40 :-   एमएस एक्सेल में, एक टेबल में ...............प्राइमरी कीज होते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Q.41 :-   निम्न में से हंस का अर्थ नही है?
(a) सूर्य
(b) मराल
(c) कमल
(d) जीवात्मा
Q.42 :-   छठी का दूध याद आना मुहावरे का सही अर्थ है?
(a) बचपन में पीये दूध की याद आना
(b) घोर संकट में पड़ना
(c) कठिन परिश्रम करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.43 :-   किस क्रमांक में सही संधि का उदाहरण नही है?
(a) मृद् + मय = मृण्मय
(b) प्र + ऊढ़ = प्रोढ़
(c) अप् + जात = अब्जात
(d) मन: + प्रसाद = मनोप्रसाद
Q.44 :-   शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें?
(a) आयुवैदिक
(b) आयुर्वेदिक
(c) आयुवेर्दिक
(d) आयुवेर्दि
Q.45 :-   बैचेन शब्द में समास है?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
Q.46 :-   निम्न विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी होगी?
(a) भागीरथी
(b) बेइमान
(c) भगवत् गीता
(d) बैजती
Q.47 :-   आमरण शब्द में समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) द्विगु
(c) द्वंद्व
(d) कर्मधारय
Q.48 :-   हरी - हरि युग्म शब्द के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(a) राम - विष्णु
(b) राम - कृष्ण
(c) विष्णु - राम
(d) हरे रंग की - विष्णु
Q.49 :-   भिक्षुक शब्द में लगा प्रत्यय बताइए?
(a) अक
(b) ऊक
(c) उक्
(d) उक
Q.50 :-   जिसकी आँखे मछली के समान हो के लिए एक शब्द है?
(a) मीनाक्षी
(b) निंदासा
(c) नि: सत्व
(d) दिवांध
Change

Advertisement :