Forgot password?    Sign UP

Rajasthan GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   मत्स्य संघ का स्थापना हुई थी ?
(a) 18 मार्च, 1948
(b) 10 अप्रैल, 1949
(c) 26 अगस्त, 1945
(d) 30 फरवरी, 1947
Q.2 :-   किस राज्य ने सबसे पहले मुगलों के सामने समर्पण और उनका सहयोग किया ?
(a) बीकानेर
(b) झालावाड़
(c) आमेर
(d) मेवाड़
Q.3 :-   राजस्थान के किस क्रान्तिकारी ने लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका था ?
(a) सागरमल गोपा
(b) जोरावर सिंह बारहठ
(c) गोकुल भाई भट्ट
(d) मणिक्यलाल वर्मा
Q.4 :-   राजस्थान में डूंगजी व जवाहरजी क्यो लोकप्रिय हुए ?
(a) क्रान्ति के प्रमुख नेता
(b) लोक देवता
(c) अंग्रेजी छावनी को लुटना
(d) दानवीर होने से
Q.5 :-   किस शैली पर मुगल प्रभाव अधिक पड़ा हैं ?
(a) मेवाड़ शैली
(b) किशनगढ़ शैली
(c) बीकानेर शैली
(d) आमेर शैली
Q.6 :-    निम्न में से किसने पिछोला झील का निर्माण करवाया था ?
(a) राणा हम्मीर ने
(b) बनजारे ने
(c) महाराणा लाखा ने
(d) इनमें से कोई भी नहीं
Q.7 :-   निम्न मे से गणेश्वर सभ्यता कौनसी है ?
(a) पाषाण सभ्यता
(b) लौह सभ्यता
(c) ताम्र सभ्यता
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   यूनानी इतिहास मे किस स्थान का उल्लेख मिलता है ?
(a) रैंढ
(b) नोह
(c) भीनमाल
(d) मध्यमिका
Q.9 :-   केसरी सिंह बारहट की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 14 अप्रेल, 1941
(b) 16 मार्च, 1940
(c) 11 अक्टुबर, 1947
(d) 2 नवम्बर, 1945
Q.10 :-   हरिभाऊ उपाध्याय ने महावीर प्रसाद द्विवेदी के साथ मिलकर कौनसी पत्रिका का सम्पादन किया था ?
(a) नवजीवन
(b) सरस्वती
(c) औदूम्बर
(d) भगवती
Q.11 :-   जैन आचार्य हरिभद्र सूरी का जन्म कहा हुआ था ?
(a) राजसमंद
(b) चितौड
(c) बॉसवाडा
(d) डूँगरपुर
Q.12 :-   राजस्थान सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला हैं ?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) भरतपुर
Q.13 :-   नलियासर से आहत मुद्रायें , इण्डो-ग्रीक सिक्के एंव गुप्तकालिन चांदी के सिक्के के साथ -साथ 105 तांबे की मुद्रायें भी मिली हैं | यह कहा स्थित हैं ?
(a) मांऊट आबु (सिरोही)
(b) पु्ष्कर (अजमेर )
(c) डीडवाना (नागौर)
(d) सांभर (जयपुर )
Q.14 :-   उदयपुर में स्थित अरावाली पर्वत में तश्तरीनुमा पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता हैं ?
(a) छाता
(b) गिरवा
(c) ऊंची चोटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.15 :-   गोपाल योजना मे सामुदायिक स्वालम्बन की भावना है इसका मुख्य उद्देश्य है ?
(a) राज्य मे पशुओ की संख्या को बढाना
(b) कृत्रिम गर्भादान द्वारा पशु नस्ल संवर्धन
(c) मुख्य रूप से योजन गायो की नस्ल मे सुधार से सम्बन्धित है
(d) राज्य मे दूध के उत्पादन मे वृद्धि करना
Q.16 :-   राजस्थान मे कपास को ग्रामीण भाषा मे क्या कहते है ?
(a) बणीया
(b) बेझड़
(c) कांकड़ा
(d) बांसड़ा
Q.17 :-   राजस्थान मे काम के बदले अनाज मे मजदूरी का भूगतान होता है ?
(a) नकद मुद्रा से
(b) बैक मे जमा करके
(c) अनाज के रूप मे
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   राजस्थान राज्य के पश्चिमी भाग मे वनस्पति नष्ट होने का प्रमुख कारण है ?
(a) खनन
(b) अत्यधिक पशुचारण
(c) कृषि
(d) पर्यटन
Q.19 :-   निम्न मे से खनिजो की दृष्टि से राजस्थान राज्य का कौनसा भाग समृद्ध है ?
(a) पश्चिमी
(b) अरावली प्रदेश
(c) मध्य राजस्थान
(d) पूर्वी
Q.20 :-   राजस्थान संघ का 25 मार्च 1948 को उद्‌घाटन कहॉ किया गया ?
(a) डूंगरपुर
(b) कोटा
(c) बूँदी
(d) बॉसवाड़ा
Q.21 :-   निम्न मे से बिजौलिया ठिकाने के संस्थापक कौन है?
(a) विजयपाल सिंह
(b) राव कृष्ण सिंह
(c) अशोक परमार
(d) रूपसिंह
Q.22 :-   निम्न मे से राजस्थान का पहला किसान आन्दोलन कहां हुआ था ?
(a) सिरोही मे
(b) बिजौलिया मे
(c) अलवर मे
(d) बेंगू मे
Q.23 :-   महाराणा प्रताप की बांड़ोली मे स्थित छतरी किस बॉध के किनारे बनी हुई है ?
(a) जवाई बॉध
(b) केजड बॉध
(c) जाखम बॉध
(d) बेजड़ बॉध
Q.24 :-   राजस्थान राज्य की द्वितीय खनिज नीति कब घोषित कि गई ?
(a) जुलाई 1996
(b) जनवरी 2000
(c) अगस्त 1994
(d) मई 1998
Q.25 :-   राजस्थान मे बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले मे है ?
(a) धौलपुर
(b) जयपुर
(c) सवाई माधोपुर
(d) नागौर
Q.26 :-   अरावली क्षेत्र मे वर्षा का औसत कितना है ?
(a) 100 cm.
(b) 80 cm.
(c) 120 cm.
(d) 115 cm.
Q.27 :-   मेंजा बॉध राजस्थान मे कौनसी नदी पर बनाया गया है ?
(a) बनास
(b) कोठारी
(c) लूनी
(d) सूकड़ी
Q.28 :-   निम्न मे से कौनसी नदी अरब सागर मे गिरती है ?
(a) बामनी
(b) पश्चिमी बनास
(c) बाणगंगा
(d) बनास
Q.29 :-   निम्न मे से सामान्य ढाल से संबंधित सत्य कथन है ?
(a) उतर पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर
(b) पूर्व से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण की ओर
(c) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व व दक्षिण से उत्तर की ओर
Q.30 :-   निम्न मे से जालौर क्षेत्र मे स्थित है ?
(a) इसराना भाखर
(b) झारोल
(c) रोजा भाखर
(d) उपर्युक्त सभी
Q.31 :-   निम्न मे से राजस्थान राज्य के शुष्क मरूस्थलीय भौतिक विभाग की कौनसी विशेषता नही है ?
(a) रेतीली बलुई मिट्टी
(b) न्यूनतम तापान्तर
(c) ढालान उतर पूर्व से दक्षिण पश्चिम
(d) शुष्क व विषम जलवायु
Q.32 :-   वह प्रसिद्ध राजपूत राजा कौन था जिसने राजस्थान मे सर्वाधिक दुर्गो का जीर्णोधार एवं निर्माण करवाया ?
(a) राणा रतनसिंह
(b) पृथ्वीराज चौहान
(c) महाराणा कुम्भा
(d) महाराजा रायसिंह
Q.33 :-   किस चौहान शासक ने अजमेर को सबसे पहले अपनी राजधानी बनाया था ?
(a) पृथ्वीराज तृतीय
(b) अजयराज
(c) विग्रहराज
(d) पृथ्वीराज प्रथम
Q.34 :-   ओसियॉ मे महावीर स्वामी को समर्पित जैन मंदिर का निर्माण किस राजा के काल मे हुआ ?
(a) देवपाल
(b) वत्सराज प्रतिहार
(c) त्रिलोचन पाल
(d) नागभट्ट प्रथम
Q.35 :-   जूनागढ प्रशस्ति किसके द्वारा स्थापित की गई ?
(a) राव जैतसी
(b) रायसिंह
(c) अनूप सिंह
(d) कल्याण सिंह
Q.36 :-   सन्त नरेश पीपाजी की छतरी किस जिले में स्थित है ?
(a) नागौर
(b) बाड़मेर
(c) झालावाड़
(d) जैसलमेर
Q.37 :-   गढ़ बीठली पहाड़ी पर तारागढ़(अजमेर) दुर्ग का निर्मार्ण किसने करवाया था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान ने
(b) अजयराज चौहान ने
(c) मालदेव ने
(d) अर्णोराज ने
Q.38 :-   शाकम्भरी माता का मन्दिर स्थित हैं ?
(a) पारोली
(b) डूंगला
(c) सांभर
(d) गोगुन्दा
Q.39 :-   हर वर्ष देवधाम जोधपुरिया (टोंक) में देवनारायण का मेला किस तिथि को लगता हैं ?
(a) चैत्र कृष्ण एकादशी को
(b) भाद्रपद कृष्ण नवमी को
(c) भाद्रपद शुक्ल सप्तमी को
(d) भादों शुक्ल पक्ष दशमी को
Q.40 :-   बाबा रामदेव ने ओरण नामक स्थान पर "एक रतन कटोरा" और "एक सोहन चूटिया" किसको दिया था ?
(a) भोमियाजी को
(b) हड़बूजी को
(c) मामादेव को
(d) रूपनाथ को
Q.41 :-   शाकम्भरी माता का मेला कहां आयोजित किया जाता हैं ?
(a) जोधपुर
(b) सीकर
(c) अलवर
(d) करौली
Q.42 :-   राजस्थान राज्य का सर्वाधिक बड़ा मेला हैं ?
(a) कैलादेवी मेला
(b) पुष्कर मेला
(c) बेणेश्वर का आदिवासी क्षेत्र मेला
(d) श्रीमहावीर जी का मेला
Q.43 :-   "क्रिसमस डे" मनाया जाता हैं ?
(a) 20 दिसम्बर
(b) 25 दिसम्बर
(c) 18 सितम्बर
(d) 20 नवम्बर
Q.44 :-   राजस्थान में परबतसर-नागौर का पशु मेला कहलाता हैं ?
(a) जसवंत पशु मेला
(b) तेजाजी पशु मेला
(c) कर्णसिंह पशु मेला
(d) बलदेवराम पशु मेला
Q.45 :-   राजस्थान में कौनसा सम्प्रदाय हैं, जिसमें राम की भक्ति व पूजा कृष्णा की भांति उन्हें रसिक नामक मानते हुए की जाती हैं ?
(a) निम्बार्क सम्प्रदाय
(b) गौडीय सम्प्रदाय
(c) रामानुज सम्प्रदाय
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.46 :-   राजस्थान मे जसनाथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक श्री जसनाथ जी का जन्म स्थान हैं ?
(a) शाहपुरा (जयपुर )
(b) आमेर ( जय्पुर )
(c) कतरिया ( बीकानेर )
(d) बस्सी ( जयपुर )
Q.47 :-   राजस्थान मे स्थित मेवाड़ राजकुल के आराध्य देव माने जाते हैं ?
(a) राधागोविन्द
(b) एकलिंगेश्वर
(c) श्रीनाथ जी
(d) द्वारिकाधीश
Q.48 :-   इस्लाम धर्म के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) सुलेमान
(b) मुहम्मद साहब
(c) इब्राहिम
(d) शेखों बाबा
Q.49 :-   कृष्ण भक्त मीरां बाई का मन्दिर राजस्थान मे कहा पर हैं ?
(a) झालावाड़
(b) मेड़ता ( नागौर )
(c) जोधपुर
(d) पुष्कर ( अजमेर )
Q.50 :-   "कान्हड़दे प्रबन्ध" ग्रंथ के रचियता कौन हैं ?
(a) जयानक
(b) पदमनाम
(c) ईसरदास
(d) विजयदान देथा
Change

Advertisement :